
Alwar News : अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक मानवीय और प्रेरणादायक घटना सामने आई है। परशुराम कॉलोनी में बिजली के करंट से गंभीर रूप से घायल हुए एक बंदर का स्थानीय चिकित्सा टीम ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही जुगनू तमोली की टीम मौके पर पहुंची।
घायल बंदर को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सफल रहा और घायल बंदर को स्वस्थ होने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इस मानवीय प्रयास ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया है और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। जुगनू तमोली और उनकी टीम के इस कार्य की सराहना की जा रही है।
Updated on:
06 Dec 2024 04:36 pm
Published on:
06 Dec 2024 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
