Alwar Road Accident: राजस्थान के अलवर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
अलवर। प्रतापगढ़ क्षेत्र के झिरी गांव में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार बाबूलाल मीना (40), दिनेश मीना (8) व अशोक (22) की मौत हो गई। चौथा युवक नरसीराम (26) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चंदवाजी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने अलवर-जयपुर रोड जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा व पुलिस-प्रशासन की समझाइश पर जाम खुला। इस बीच वहां से गुजरने का प्रयास कर रहे एक बाइक सवार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।
भीषण हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग छूटा। लेकिन, ग्रामीणों ने पिपलाई स्टैंड के पास डंपर को रुकवा लिया और डंपर के टायरों की हवा निकाल दी। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने अलवर-जयपुर रोड जाम कर दिया। इस बीच वहां से गुजरने का प्रयास कर रहे एक बाइक सवार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। सूचना पर थानागाजी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह, ट्रेनी आईएएस ऐश्वर्या प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने, डंपर चालक को गिरफ्तार करने तथा अवैध खानों व ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा की समझाइश पर जाम खोल दिया गया।
बाइक सवार तीनों मृतक व घायल मैजोड़ के निवासी हैं। इसमें बाबूलाल मीना और दिनेश मीना रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं।
प्रतापगढ़ थाना प्रभारी जगजीवन राम ने बताया कि चारों जने एक ही बाइक पर सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के तीन टुकड़े हो गए। जिस डंपर ने इनकी बाइक को टक्कर मारी, वह दौसा में किसी क्रेशर पर गिट्टी लेने जा रहा था। हादसा होते ही चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। बाइक सवार तीनों मृतक व घायल मैजोड़ गांव के निवासी है। इसमें बाबूलाल मीना और दिनेश मीना रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं।
थानागाजी विधायक कांतिलाल मीणा ने तीनों मृतकों व घायल के परिवारों को विधायक निधि से 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। क्षेत्र में संचालित खान मालिकों ने भी 25-25 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में
8 खानें संचालित हैं। इसी साल फरवरी में प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर खनन कर पत्थर ले जा रहे एक ओवरलोड डंपर ने बाइक को कुचल दिया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। प्रशासन ने ओवरलोड डंपर व ट्रकों के खिलाफ कुछ कार्रवाई की थी।