भारतीय सेना के अग्निवीर जवान संजीव सैनी का सोमवार को उनके पैतृक गांव तिजारा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शहर के अहिंसा सर्किल से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और परिजन उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
भारतीय सेना के अग्निवीर जवान संजीव सैनी का सोमवार को उनके पैतृक गांव तिजारा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले शहर के अहिंसा सर्किल से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और परिजन उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
अंतिम यात्रा के दौरान पूरे इलाके में “संजीव अमर रहे” के नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों ने वीर सपूत के बलिदान को नमन किया और देश के लिए किए गए उनके समर्पण को याद किया। भारतीय सेना की ओर से संजीव सैनी को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
संजीव सैनी जम्मू में स्थित 526 एएससी बटालियन में तैनात थे। जानकारी के अनुसार उन्हें जम्मू के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि, उनकी मौत के असल कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
परिवार के अनुसार, संजीव सैनी की महज एक महीने पहले फिरोजपुर की एक युवती से सगाई हुई थी। संजीव का एक बड़ा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है, जो इस समय श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे रहा है।
सैन्य अधिकारियों ने संजीव सैनी को शहीद का दर्जा देने का आश्वासन दिया है। क्षेत्र में शोक की लहर है और आमजन, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय प्रशासन सभी ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह अंतिम विदाई हर आंख को नम कर गई।