CG latest murder: शाम तक महिला घर नहीं पहुंची तो पति खोजते हुए पहुंचा था खेत की ओर, घटनास्थल पर पर अज्ञात आरोपियों से संघर्ष के भी मिले हैं निशान, पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम ने शुरु की मामले की जांच
अंबिकापुर. CG latest murder: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस बार महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। महिला शुक्रवार की दोपहर खेत गई थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी थी। पति जब खोजते हुए पहुंचा तो धान के खेत के मेड़ पर उसका शव (CG latest murder) मिला। महिला के गले व सिर पर धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान थे, जबकि उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले हैं। ऐसे में रेप या रेप के प्रयास की भी आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वंदना निवासी 35 वर्षीय महिला कांति पैंकरा शुक्रवार की दोपहर खेत में घास निकालने गई थी। शाम तक वह नहीं लौटी तो उसके पति सुकृत पैंकरा ने उसकी खोजबीन शुरु की। वह खेत के पास गया तो पत्नी का शव मेड़ पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस दी।
सूचना मिलते ही सीतापुर एसडीओपी पुलिस टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। महिला के सिर व गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान (CG latest murder) मिले हैं।
महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे, ऐसे में उसके साथ रेप या रेप के प्रयास की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं घटनास्थल स्थित खेत में महिला (CG latest murder) के भागने के निशान तथा चूडिय़ां भी फूटी मिली हैं।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों से बचने उसने काफी संघर्ष किया होगा। पुलिस मामले में एक संदिग्ध की खोजबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को खेत के आस-पास देखा गया था।
पुलिस ने रात में शव (CG latest murder) बरामद कर सीतापुर स्थित मरच्यूरी में रखवाया। शनिवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंपा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, की पुष्टि हो पाएगी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तथा पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।