
Investigation team in Rajesh jewellers
रामानुजगंज. Ramanujganj robbery case: राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को हुई 5 करोड़ के सोने की डकैती के आरोपी तीसरे दिन भी नहीं पकड़े जा सके। हालांकि बलरामपुर व झारखंड की गढ़वा पुलिस आरोपियों की तलाश में जोर-शोर से लगी हुई है, लेकिन मोस्ट वांटेड बुकिया गैंग तक उनके हाथ नहीं पहुंच सके हैं। पुलिस का कहना है कि ज्वेलर्स दुकान में डकैती (Ramanujganj robbery case) के बाद डकैतों ने हाईस्पीड में बाइक दौड़ाई थी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद 1 मिनट के भीतर ही वे छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर झारखंड की सीमा में प्रवेश कर गए थे।
रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार 5 डकैतों ने 5 करोड़ से ज्यादा के सोने की ज्वेलरी की डकैती (Ramanujganj robbery case) की और पलक झपकते ही नगर से फरार हो गए थे। वारदात में झारखंड के बुकिया गैंग का हाथ होने की बात पुलिस कह रही है।
इधर बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमें झारखंड पुलिस से समन्वय स्थापित कर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दे रही है। 3 दिन बाद भी पुलिस को उनका क्लू नहीं मिल सका है, इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही डकैती में शामिल बुकिया गैंग के सरगना मोनू सोनी व उसके साथियों को दबोच लेगी।
वारदात (Ramanujganj robbery case) को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया, उससे स्पष्ट है कि डकैतों द्वारा कई दिन पहले से घटना की रेकी की गई होगी। यही वजह है कि वे वारदात को अंजाम देकर बड़ी सफाई से यहां से निकल गए। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वे पकड़ से दूर हैं।
नगरवासियों में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि समय बीतने के साथ डकैतों द्वारा कहीं सोने को गला न दिया गया हो। उसे खपाने की पूरी कोशिश आरोपियों (Ramanujganj robbery case) द्वारा की जा रही होगी। उनका मानना है कि यदि पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो उनसे सोने की ज्वेलरी बरामद करना काफी मश्किल हो जाएगा।
हालांकि आरोपियों की खोजबीन में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम प्रतिदिन झारखंड जा रही है। वहीं एक-दो टीमें झारखंड में ही स्थाई रूप से रह कर खोजबीन में लगी हुई हैं।
डकैती (Ramanujganj robbery case) का मास्टर माइंड व बुकिया गिरोह का सरगना मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग पर लूट व डकैती के कई मामले दर्ज हैं। वहीं उसका भाई सोनू सोनी भी लूट कांड में इन दिनों रांची जेल में बंद है।
डकैती को काफी शातिराना अंदाज में आरोपियों ने अंजाम दिया था। दुकान में घुसते ही मुख्य आरोपी मोनू सोनी ने दहशत फैलाने राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से मारपीट शुरु कर दी थी।
जबकि गिरोह के 2 सदस्य सोने की ज्वेलरी समेटने में लगे थे। 15 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर वे नगर के सबसे व्यस्त रोड से निकलने में कामयाब रहे। जबकि कन्हर पुल पर भी अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
Published on:
13 Sept 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
