अंबिकापुर

Commits suicide: कॉलेज की छात्रा ने कीटनाशक खाकर कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- पड़ोसी की प्रताडऩा से थी परेशान

Commits suicide: पिता ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- मेरी बेटी की सहेलियां भी घर आने से डरती थीं, पड़ोसी की वजह से ही बेटी ने उठा लिया यह कदम

less than 1 minute read
Dead body (Photo- freepik)

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी कॉलेज की एक छात्रा ने 16 सितंबर को घर में ही कीटनाशक खा लिया था। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर के होलीक्रॉस हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Commits suicide) हो गई। इधर मृत छात्रा के पिता ने पड़ोसी को बेटी की मौत का गुनाहगार बताया है। उसने कहा कि पड़ोसी द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम दवनसरा निवासी सरस्वती पंैकरा पिता शिव कुमार २१ वर्ष कॉलेज में पढ़ाई करती थी। मंगलवार को उसने कीटनाशक का सेवन (Commits suicide) कर लिया था। उसके मुंह से झाग निकलते देख परिजन ने उससे पूछताछ की तो उसने जहर खाने की बात बताई।

ये भी पढ़ें

Rape and made video: डीएसपी पर रायपुर की महिला ने लगाए रेप और वीडियो बनाने का आरोप, DSP बोले- मुझे ही किया ब्लैकमेल

इसके बाद उसे इलाज के लिए होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Commits suicide) हो गई। पुलिस ने पीएम पश्चात छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया।

Commits suicide: छात्रा के परिजन का ये है कहना

मृत छात्रा के बड़े पिता शिवप्रसाद ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है कि पड़ोसी वंशलाल से उनका जमीन विवाद चल रहा है। उसके कहने पर गांव वाले मेरे घर आना-जाना नहीं करते थे।

वहीं सरस्वती की सहेली भी पड़ोसी के डर से घर में नहीं आते थे। इससे सरस्वती परेशान रहती थी। पड़ोसी की प्रताडऩा से तंग आकर सरस्वती ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली।

ये भी पढ़ें

Cruelty: निर्दयी पिता ने 2 साल के मासूम बेटे को घसीटा, फिर पटक कर मार डाला, पत्नी से कहा था- मैं बेटे के बिना नहीं रह पाऊंगा

Published on:
17 Sept 2025 08:35 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर