अंबिकापुर

Haryana gang: जमीन पर कब्जा दिलाने हरियाणा से हथियार लेकर आए थे कुख्यात बदमाश, लोगों ने कार पर किया पथराव, 4 हिरासत में

Haryana gang: शहर से लगे क्रांतिप्रकाशपुर में दो पक्षों में चल रहा है जमीन विवाद, एक पक्ष ने बुलाया था हरियाणा से बदमाशों को, पुलिस कर रही पूछताछ

less than 1 minute read
Villagers broken car (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम क्रांतिप्रकाशपुर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। इनके बीच मारपीट भी हो चुकी है, मामला थाने तक भी पहुंच चुका है। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे की जमीन पर कब्जा करने हरियाणा (Haryana gang) से कुछ बदमाशों को बुला लिया था। सूत्रों के अनुसार शनिवार को बदमाश हथियार लेकर कार से पहुंचे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने कार पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की, इसके बाद वे भाग निकले। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में लिया है।

दरअसल क्रांतिप्रकाशपुर निवासी एक धर्म विशेष के 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा हरियाणा से जमीन पर कब्जा करने बदमाशों (Haryana gang) को बुलाया गया था। शनिवार की दोपहर हरियाणा निवासी 4 लोग कार से गांव में पहुंचे। यहां वे दूसरे पक्ष के व्यक्ति व गांव के लोगों को हथियार, लाठी-डंडे से डरा-धमका रहे थे।

ये भी पढ़ें

Suicide or murder: ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में ट्रेलर में फांसी पर लटकी मिली लाश, परिजन बोले- हत्या कर लटकाया

इसके बाद गांव के लोग भडक़ गए और उनकी कार पर पथराव शुरु कर दिया। यह देख चारों इधर-उधर भाग निकले। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हरियाणा से आए 4 बदमाशों (Haryana gang) को हिरासत में लिया। उनसे हथियार बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Haryana gang: हरियाणा का फौजी गैंग हो चुका है गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले साल जमीन पर कब्जा दिलाने व शहर के व्यवसायियों को डरा धमकाकर रुपए वसूली करने पिछले साल भी हरियाणा का फौजी गैंग (Haryana gang) शहर में सक्रिय था। पुलिस ने गैंग के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद यह अंबिकापुर में दूसरी घटना है।

ये भी पढ़ें

Teacher monitoring dogs: अब कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संचालनालय से जारी हुआ आदेश, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

Published on:
22 Nov 2025 08:26 pm
Also Read
View All
Former CM on Dhirendra Shastri: Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- ये अंधविश्वास पैदा करते हैं और पैसा बटोरकर ले जाते हैं

Former CM Bhupesh Baghel: Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अंबिकापुर, दिखी गुटबाजी, कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को उजाडऩा चाहती है भाजपा

Loot in Ambikapur city: Video: मोबाइल व्यवसायी के सिर पर डंडे से किया प्रहार, स्कूटी से गिरते ही 20 लाख लूटकर हुए फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार

Road accident: रेत लोड टीपर वाहन ने वैन को मारी जबरदस्त टक्कर, ससुर-दामाद गंभीर, छाया था घना कोहरा

Cattle smuggler arrested: पिकअप में मवेशियों भरकर झारखंड के बूचडख़ाना ले जा रहा तस्कर हो गया था फरार, 15 महीने बाद गिरफ्तार

अगली खबर