अंबिकापुर

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

Knife attack: चाय दुकान में खड़े युवक को स्कूटी सवार 2 युवकों व नाबालिग ने मारा था चाकू, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Accused arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. शहर के मायापुर स्थित चांदनी चौक के पास शनिवार की दोपहर 3 लोगों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व आहत युवक ने मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर के भाई के साथ मारपीट की थी। अपने भाई का बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर वारदात (Knife attack) को अंजाम दिया था। आरोपियों ने चाकू ऑनलाइन मंगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

शनिवार की दोपहर 3 बदमाशों ने बौरीपारा निवासी ऋतिक जायसवाल को चाकू (Knife attack) मारकर जख्मी कर दिया था। घटना के दौरान ऋतिक अपने साथी के साथ मायापुर स्थित चांदनी चौक के पास चाय पी रहा था। ऋतिक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें

Unique news: साथ मरने का बनाया प्लान, पत्नी को तो मार डाला, लेकिन इस वजह से खुद का मरना किया कैंसिल

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर पिता अर्जुन सोनकर उम्र 18 वर्ष, आयुष सोनी उम्र 19 वर्ष व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वारदात (Knife attack) को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घुटरापारा में छिपे थे और बाहर भागने की तैयारी में थे। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल बंद कर रखा था।

लेकिन वे बीच-बीच में घर वालों से बात करने के लिए मोबाइल ऑन कर रहे थे। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर व आयुष सोनी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग (Knife attack) को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।

भाई का बदला लेने किया हमला

मुख्य आरोपी सत्यम सोनकर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ऋतिक ने 1 जनवरी 2025 को उसके भाई के साथ मारपीट की थी। इसी को लेकर सत्यम ऋतिक से रंजिश रखता था। इसी बीच शनिवार को उसने वारदात (Knife attack) को अंजाम दिया।

Knife attack: ऑनलाइन मंगाया था चाकू

जिस चाकू (Knife attack) को ऋतिक के पेट में घोंपा गया था, उसकी लंबाई लगभग 1 फीट है। आरोपियों ने ऑनलाइन चाकू मंगाया था। सभी आरोपी काफी कम उम्र के हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त व पीडि़त ऋतिक के पेट में गड़ा चाकू जब्त किया है।

ये भी पढ़ें

Obscene dance video viral: महिला डांसर पर रोजगार सहायक ने उड़ाए नोट, Video वायरल होते ही नौकरी से बर्खास्त

Updated on:
25 Jan 2026 07:38 pm
Published on:
25 Jan 2026 07:20 pm
Also Read
View All
FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: Video: शहर में फिर चाकूबाजी, 3 बदमाशों ने युवक के पेट में घोंप दिया चाकू, वारदात सीसीटीवी में कैद

Stunt in car: चौपाटी के पास 8-10 कार में सवार युवाओं ने किया स्टंट, Video वायरल होते ही पुलिस ने 1 दर्जन को पकड़ा

Drunken Teacher video viral: सरस्वती पूजा के दिन नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, करने लगा नौटंकी, वीडियो वायरल

अगली खबर