अंबिकापुर

NSA: शहर के नामी बदमाश अंश पंडित पर एनएसए के तहत कार्रवाई, 1 साल तक सेंट्रल जेल में रहेगा कैद

NSA: हत्या समेत गंभीर मारपीट के कई मामले में रह चुका है शामिल, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई थी कार्रवाई की अनुशंसा

less than 1 minute read
Ansh Pandit (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) के तहत कार्रवाई करते हुए शहर के नामी बदमाश अंश पंडित के विरुद्ध एक वर्ष का निरुद्ध आदेश पारित किया गया है। इस आदेश के पारित होने से अंश पंडित को आगामी 1 वर्ष तक सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। अंश पंडित हत्या समेत गंभीर रूप से मारपीट के कई मामले में शामिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहर के जरहागढ़ निवासी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पण्डित पिता अशोक तिवारी उर्फ बाबा पंडित उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।

ये भी पढ़ें

Love couple commits suicide: गोठान में युवक-युवती की फांसी पर लटकती मिली लाश, प्रेम-प्रसंग का है मामला

अनुशंसा के आधार पर प्रकरण की जांच की गई। जांच के बाद जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) 1980 की धारा 3(2) के तहत 12 दिसंबर को निरोध आदेश पारित किया गया।

NSA: एक साल तक रहेगा जेल में

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश (NSA) के अनुसार अंश पंडित को एक वर्ष की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरुद्ध रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें

Brutally beaten: भाजपा पार्षद पुत्र समेत 1 दर्जन युवकों ने की 2 युवकों की बेदम पिटाई, जलाया भी, एफआईआर दर्ज

Published on:
16 Dec 2025 09:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर