अंबिकापुर

Rape with blind girl: नेत्रहीन नाबालिग लडक़ी से ममेरे भाइयों ने किया बलात्कार, हुई गर्भवती, आवाज से बताई करतूत

Rape with blind girl: आरोपी दोनों ममेरे भाई ढाई-तीन माह से गांव से फरार, परिजन का कहना- ईंट-भट्ठे में काम करने गए हैं दोनों, अपराध दर्ज कर पुलिस कर रही है जांच

2 min read
Demo pic Patrika

सीतापुर। आधुनिकता के इस दौर में मानव समाज को झकझोर देने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। बचपन से नेत्रहीन नाबालिग लडक़ी को उसके 2 ममेरे भाइयों ने अपनी हवस का शिकार (Rape with blind girl) बना डाला। ये मामला तब प्रकाश में आया जब नाबालिग के पेट मे दर्द और उभार आने लगा। अपनी नेत्रहीन नाबालिग लडक़ी के साथ हुए बलात्कार से आहत माता-पिता ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों विगत 3 माह से गांव से फरार बताए जा रहे है।

उक्त अमानवीय घटना सरगुजा जिले में 7-8 माह पहले की है, जब नाबालिग लडक़ी घर में अकेली थी। उसे घर मे अकेली पा पहले उसके सगे मामा के नाबालिग बेटे ने अपनी हवस का शिकार (Rape with blind girl) बनाया। इसके बाद उसके चचेरे मामा के बालिग लडक़े ने उसके साथ बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें

Big incident: Video: ईंट-भट्ठे के गड्ढे में नहाने उतरे 2 मासूम छात्रों की डूबकर मौत, तीसरा भाग गया घर, हॉस्टल से आए थे घर

दोनों भाइयों के हवस की शिकार (Rape with blind girl) बनी नाबालिग लडक़ी गर्भवती हो गई। इसकी वजह से उसकी तबियत बिगडऩे लगी और उसके पेट में दर्द होने लगा। इस बात की जानकारी जब लडक़ी के माता-पिता को लगी तो वे आकर उसे अपने साथ घर ले गए।

झाडफ़ूंक से कराया इलाज, फिर मामा के घर छोड़ा

घर लाने के बाद माता-पिता ने लडक़ी की बीमारी को टोना-टोटका मानते हुए झाडफ़ूंक के जरिए उसका इलाज कराया। इलाज कराने के कुछ दिन बाद नाबालिग को फिर उसके मामा के घर छोड़ गए। यहां आने के बाद नाबालिग फिर से अपने ममेरे भाइयों के हवस का शिकार (Rape with blind girl) बनने लगी। इस बीच उसकी तबियत फिर बिगड़ी और पेट में दर्द होने के साथ उभार दिखने लगा।

आवाज के आधार पर बताया- किसने किया रेप

घरवालों को समझ मे आया कि नाबालिग लडक़ी गर्भवती (Rape with blind girl) हो गई है। घरवालों द्वारा पूछताछ के दौरान लडक़ी ने आवाज के आधार पर ममेरे भाइयों द्वारा बलात्कार करने की बात बताई। इसके बाद लडक़ी के माता पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और इस घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई। माता-पिता उसका अबॉर्शन भी नहीं कराना चाह रहे हैं, वे देखना चाहते हैं कि आखिर में किसकी संतान है।

Rape with blind girl: थाना प्रभारी का है ये कहना

इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 5(2), 5(क), 6(5) एवं बीएनएस की धारा 70(2) के तहत अपराध (Rape with blind girl) दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी ढाई माह से घर से नदारद हैं। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें

Water entered in Minister bunglow: मंत्री राजेश अग्रवाल का सरकारी बंगला पानी से लबालब, आधे घंटे की बारिश ने खोली पोल

Updated on:
26 Aug 2025 08:44 pm
Published on:
26 Aug 2025 08:37 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर