अंबिकापुर

Students beaten: स्कूल में बहुत हीरो बनते हो, कहकर 10वीं कक्षा के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर 12वीं के छात्रों को पीटा

Students beaten: पीडि़त छात्र के अभिभावक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट में शामिल 10वीं कक्षा के छात्र व उसके 4 साथियों पर दर्ज किया अपराध

less than 1 minute read
Students parents in police station (Photo- Patrika)

लखनपुर। लखनपुर थाना अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले छात्रों के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। घटना 26 सितंबर की है। बताया जा रहा है कि स्कूल से घर जा रहे एक विशेष समुदाय के 12वीं कक्षा के छात्रों का रास्ता रोकने के बाद उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने साथियों के साथ पिटाई (Students beaten) कर दी। इस दौरान कथित तौर पर स्कूल में हीरो बनने की बात कहकर मारपीट की गई।

मारपीट की घटना (Students beaten) की जानकारी मिलते ही पीडि़त छात्रों के अभिभावक भडक़ उठे। इसके बाद अभिभावक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।

ये भी पढ़ें

Alvish Yadav: Video: यूट्यूबर एल्विश यादव और अंजलि अरोरा का अंबिकापुर में विरोध, हिंदू संगठन के युवाओं ने रोकी कार, डांडिया कार्यक्रम रद्द

उनका कहना था कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। लोगों के विरोध (Students beaten) और दबाव को देखते हुए पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया।

Students beaten: 5 के खिलाफ अपराध दर्ज

लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने 10वीं के छात्र व उसके 4 सहयोगी को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रकरण (Students beaten) में धारा 296, 251(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। मामले में प्रार्थी इंद्रजीत

ये भी पढ़ें

World Rabies Day: रेबीज एक जानलेवा बीमारी, झाडफ़ूंक और अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ें, जागरुकता से ही बचेगी जान

Updated on:
28 Sept 2025 07:01 pm
Published on:
28 Sept 2025 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर