अंबिकापुर

Surguja police: अंबिकापुर में ठंड से मौत के बाद SSP की खास पहल, अब पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम कांपते लोगों को बांटेगी कंबल

Surguja police: कडक़ड़ाती ठंड में लोगों को बचाने सरगुजा एसएसपी ने लिया है निर्णय, शहर में इधर-उधर घूम रहे ऐसे लोगों को किया जाएगा वितरण, जिनके पास ठंड से बचने नहीं होंगे पर्याप्त कपड़े

less than 1 minute read
Surguja SP Rajesh Agrawal (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। शहर के बस स्टैंड में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई थी, उसका शव बुधवार को मिला था। उसका शरीर अकड़ा हुआ था। ठंड से होने वाली मौत को देखते हुए सरगुजा एसएसपी (Surguja police) राजेश अग्रवाल ने एक मानवीय पहल की है। उन्होंने पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीमों को अपने साथ 10-10 कंबल रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि कडक़ड़ाती ठंड में इधर-उधर घूम लोगों को वितरित किया जा सके। एसएसपी की इस पहल की पुलिस महकमे सहित शहर में चर्चा हो रही है।

अंबिकापुर समेत सरगुजा (Surguja police) संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा 5 डिग्री व उससे नीचे जा रहा है। इस कडक़ड़ाती ठंड में कई ऐसे लोग भी शहर व आस-पास के इलाके में घूमते देखे जाते हैं जिनके पास पर्याप्त कपड़े नहीं होते। वे सारी रात ठंड में ही गुजारते हैं।

ये भी पढ़ें

Land fraud: शहर में दूसरों की जमीन दिखाकर महिला से 79 लाख रुपए की ठगी, आरोपी बिचौलिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे लोगों को ठंड से बचाने सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल (Surguja police) ने एक खास पहल की है। उन्होंने रात्रि में गश्त करने वाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को अपने साथ वाहन में 10-10 कंबल रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसे लोग घूमते दिखें तो उन्हें वे कंबल देकर ठंड से राहत दिलाएं।

Surguja police: खर्च खुद करेंगे वहन

एसएसपी राजेश अग्रवाल (Surguja police) कंबल में होने वाले खर्च खुद वहन करेंगे। एसएसपी की इस पहल की पुलिस महकमे सहित शहर में चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि पिछले 1-2 वर्ष से ठंड की वजह से शहर में कुछ लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। हालांकि शहर के कुछ समाज सेवी संस्थाओं व लोगों द्वारा कंबल का वितरण किया जाता रहा है, लेकिन पुलिस महकमे की ओर से इस बार यह शुरुआत की गई है।

ये भी पढ़ें

Girl’s student unconscious: परीक्षा के दौरान 11 छात्राएं अचानक स्कूल में गिरकर हुईं बेहोश, 8 अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये वजह

Published on:
12 Dec 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर