Amroha News: यूपी के अमरोहा में भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी का कहना है कि यूपी में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
Amroha News Collectorate News: मथुरा में हुए भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना सांसद चंद्र शेखर के काफिले पर हुए पथराव के बाद यह विरोध और तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा उठाया।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागु करने की मांग उठाई है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार इन घटनाओं को रोकने में विफल रही है। आजाद समाज पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा। पार्टी 10 मार्च को लखनऊ विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।