Amroha News Today: यूपी के अमरोहा में एक किसान की सांडों के हमले से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब किसान अपनी बेटी के साथ खेत से घर लौट रहे थे।
Amroha News In Hindi: अमरोहा के गांव शीशोवाली में सांड के हमले में किसान की जान चली गई। वह खेत से लौट रहा था। रास्ते में सांड ने उस पर हमलाकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं छुट्टा पशुओं के हमलों में हो रही किसानों की मौतों से ग्रामीणों में आक्रोश है।
बता दें कि 48 वर्षीय कलवा पुत्र रामकुंवर रात खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास घूम रहे छुट्टा सांड ने किसान पर हमला बोल कर दिया। सांड ने किसान को उठाकर कई बार पटका। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सांड को किसी तरह भगाया। सांड के हमले में किसान की मौत से किसानों के बीच आक्रोश बना है।