अमरोहा

Amroha: विधायक ने मुख्यमंत्री से की तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग, CM ने दिया भरोसा

Amroha News: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण, सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापना की मांग की है। साथ ही रामलीला मैदान..

less than 1 minute read
May 31, 2025
Amroha: विधायक ने मुख्यमंत्री से की तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग..

MLA demanded beautification in Tigridham from CM Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने की मांग की है।

तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण व सौंदर्यीकरण की मांग

विधायक ने विशेष रूप से तिगरीधाम में पक्के गंगाघाट का निर्माण और उसका सौंदर्यीकरण कराने की अपील की।

क्षेत्र में ट्रामा सेंटर की स्थापना आवश्यक

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की भी मांग रखी, क्योंकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेरठ, दिल्ली जैसे दूरदराज के शहरों तक जाना पड़ता है।

रामलीला मैदान और तटबंध की मरम्मत की मांग

मंडी धनौरा में रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा पपसरा खादर से दरबड़ ठेठ तक बचे तटबंध की मरम्मत की भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी।

मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के पूरा होने का भरोसा दिया

विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द इन कार्यों को पूरा कराने का भरोसा दिया है।

Also Read
View All
धर्मेंद्र की याद में भावुक हुआ जाट समाज: अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, शहर के गणमान्यों ने साझा की यादें

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में शीरे से भरा टैंकर पलटा, बिजली के खंभे टूटे; कई गांव अंधेरे में डूबे

जमीन में हिस्सा मांगना बेटी को पड़ा भारी; भाई ने धारदार हथियार से की बहन की हत्या, मां नहाकर लौटीं तो लाश देखकर चीख पड़ीं

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति: पत्नी ने वापस चलने से किया इनकार; युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार में मचा कोहराम

अगली खबर