Amroha News: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तिगरीधाम में गंगाघाट निर्माण, सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापना की मांग की है। साथ ही रामलीला मैदान..
MLA demanded beautification in Tigridham from CM Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने की मांग की है।
विधायक ने विशेष रूप से तिगरीधाम में पक्के गंगाघाट का निर्माण और उसका सौंदर्यीकरण कराने की अपील की।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की भी मांग रखी, क्योंकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मेरठ, दिल्ली जैसे दूरदराज के शहरों तक जाना पड़ता है।
मंडी धनौरा में रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा पपसरा खादर से दरबड़ ठेठ तक बचे तटबंध की मरम्मत की भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी।
विधायक के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द इन कार्यों को पूरा कराने का भरोसा दिया है।