Navratri News: नवरात्र के चौथे दिन शहर भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की विधिविधान से पूजा की। प्राचीन मंदिरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भक्तों ने पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन का आयोजन किया।
On fourth day of Navratri: नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को शहर भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की विधिविधान से पूजा की। तड़के से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटने लगे, जहां पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। शाम को भी भक्तों ने बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन किया।
शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे वासुदेव तीर्थ, 84 घंटा मंदिर, श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर, कामनाथ महादेव मंदिर और दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही गजरौला के चामुंडा देवी मंदिर, शिव मंदिर, और ललिता देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
पूजा के साथ मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन करते हुए नारियल, ध्वज, पान, सुपारी और मिश्री अर्पित की और मां से तप करने की शक्ति का आशीर्वाद लिया।
स्थानीय गंगा प्याऊ मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां दुर्गा के चौथे स्वरूप का नाम कूष्मांडा है, जो हजारों वर्षों की कठोर तपस्या के बाद प्राप्त हुआ था।