Amroha News: यूपी के अमरोहा में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे तिगरी गंगा घाट पर हालात और भी विकट होते जा रहे हैं।
Amroha News Today: अमरोहा में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे तिगरी गंगा घाट पर हालात और भी विकट होते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में गंगा का जलस्तर 40 सेमी बढ़ गया है, जिससे घाट पर पानी चढ़ आया है। दुकानें और पुरोहितों की झोपड़ियां डूब गई हैं, जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि का मुख्य कारण हरिद्वार और बिजनौर बैराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज होना है। आज भी हरिद्वार बैराज से 100417 क्यूसैक और बिजनौर बैराज से 92831 क्यूसैक पानी छोड़ा गया है। इस वजह से गंगा का जलस्तर 200.10 सेमी पर पहुंच गया है, जबकि गुरुवार को यह 200.00 सेमी और बुधवार को 199.70 सेमी था।
तिगरी के बाढ़ खंड के जेई अनवर बहादुर खान ने बताया कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है, हालांकि अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। लेकिन सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है और बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गंगा के बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों की धड़कनों को तेज कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में और बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।