अमरोहा

Lok Sabha Election Phase 2: अमरोहा में मतदान शुरू, केंद्रों के बाहर लगने लगी कतारें

Amroha News: यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट (Amroha Lok Sabha Seat) के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

less than 1 minute read
Apr 26, 2024

UP Lok Sabha Election Phase 2: अमरोहा लोकसभा सीट (Amroha Lok Sabha Seat) के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। इस सीट पर अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, नौगांवा सादात व हापुड़ जिले की गढ़ विधानसभा के 17,16,641 मतदाता अपना मतदान करेंगे। इस बार तीन प्रमुख दलों सहित कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

शांतिपूर्ण चुनाव प्राथमिकता- डीएम

डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदानकर्मियों से कहा कि केंद्र पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं।

अमरोहा के कुल 1486 बूथों पर मतदान चल रहा है। गुरुवार को सभी पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच इन केंद्रों पर पहुंचाया गया था।

प्रत्याशी और दल

कंवर सिंह तंवर - भाजपा
दानिश अली - कांग्रेस-सपा
डॉ. मुजाहिद हुसैन - बसपा
सुहेल हैदर - अखिल भारतीय परिवार पार्टी
कुशाग्र - निर्दलीय
नरेंद्र सिंह - निर्दलीय
कुमदेश कुमार - निर्दलीय
काशिफ हुसैन - निर्दलीय
जीतपाल राणा - निर्दलीय
दानिश पुत्र नफीस - निर्दलीय
सुरेश - निर्दलीय
नईमुद्दीन - निर्दलीय

Updated on:
26 Apr 2024 08:08 am
Published on:
26 Apr 2024 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर