Amroha News: यूपी के अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार को जलस्तर 40 सेमी बढ़कर 200.10 सेमी के आंकड़े पर पहुंच गया।
Amroha News In Hindi: अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार को जलस्तर 40 सेमी बढ़कर 200.10 सेमी के आंकड़े पर पहुंच गया। खादर क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया। इसके पहले बीते तीन दिन से जलस्तर घट रहा था। लेकिन सोमवार को जलस्तर बढ़ने पर ग्रामीणों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है।
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि बिजनौर बैराज में पानी ओवरफ्लो हो जा रहा है। रविवार को वहां से 54958 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। नतीजा सोमवार को तिगरी गंगा का जलस्तर 40 सेमी बढ़कर 200.10 सेमी पर पहुंच गया।
इसके पहले रविवार को जलस्तर 199.70 सेमी दर्ज किया गया था। वहीं, बीते तीन दिन से जलस्तर घटने पर गांवों में पानी सूख चुका था। लेकिन अब एक बार फिर से स्थिति के बेकाबू होने की आशंका बनी है। फिलहाल, खेतों में अभी भी पानी भरा है। पशुचारे का बड़ा संकट बना है। जेई बाढ़ खंड सुभाष कुमार के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते जलस्तर बढ़ रहा है। संभावना जताई कि जलस्तर अभी और भी बढ़ सकता है।