Young man painful death in Amroha: यूपी के अमरोहा में बुधवार दोपहर भानपुर रेलवे फाटक के पास लखनऊ-दिल्ली रेल लाइन पर काठगोदाम से दिल्ली जा रही ट्रेन से एक युवक की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।
Young man died painful death falling from train in Amroha: अमरोहा जिले के भानपुर रेलवे फाटक के पास लखनऊ दिल्ली रेल लाइन पर काठगोदाम से दिल्ली जा रही ट्रेन से एक युवक गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरादाबाद के थाना मंझोला इलाके के लाइनपार स्थित निवासी चंचल के रूप में हुई।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, मृतक के परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया।