Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में प्रेमिका की हत्या कर होटल कारोबारी पुलिस चौकी में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। होटल कारोबारी ने बताया कि दूसरे लड़के से बात करने के शक में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।
Amroha Murder: अमरोहा में होटल कारोबारी ने प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह वारदात के बाद लाश को कमरे में छोड़कर थाने पहुंच गया। उसने कहा- प्रेमिका दूसरे लड़के से बात करती थी, इसलिए उसे मार दिया। उसकी लाश मेरे होटल के कमरे में पड़ी हुई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि थाना बछरायूं इलाके के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश हाईवे किनारे पर एक गेस्ट हाउस चलाता है। गेस्टहाउस संचालक अंकुश का डेढ़-दो साल से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अंकुश को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से भी बातचीत करती है। इसलिए अंकुश ने प्रेमिका को अपने गेस्ट हाउस पर बुलाया। गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर बने पहले कमरे में ही रात में दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद अंकुश ने प्रेमिका के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद अंकुश पास में ही स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए और तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसपी राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। युवती के परिवार के लोगों को मामले की सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही।