sone ki disha vastu : अपना घर हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन सपनों का घर बनवाने या खरीदने और वस्तुओं के रखने में वास्तु नियमों की अनदेखी बीमारी, आर्थिक परेशानी और दुर्घटना को न्योता दे सकती है, जबकि घर के वास्तु नियमों का ध्यान जीवन में सुख समृद्धि ला सकती है। आइये जानते हैं घर में बेडरूम का वास्तु या सोने की दिशा क्या होनी चाहिए ( bedroom vastu) ।
sone ki disha vastu : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में समय-समय पर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है या घर में रहने वाले सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है।
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियमों के बारे में बताया गया है, जिसको ध्यान में रखकर घर के वास्तु दोष को कम किया जा सकता है, किसी परेशानी से बचा जा सकता है। साथ ही किसी बीमारी से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं वो वास्तु नियम …
ये भी पढ़ेंः