ऑटोमोबाइल

2025 Renault Duster: भारत में पहली बार स्पॉट हुई रेनॉ डस्टर, जल्द हो सकती है लॉन्च?

2025 Renault Duster: भारत में, नई रेनॉ डस्टर का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी मिड-साइज एसयूवी से होगा।

2 min read
Nov 09, 2024

2025 Renault Duster in India: रेनॉ डस्टर का भारत में लंबे समय से इंतजार है, कंपनी इसे 2025 में लॉन्च कर सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि यह SUV बिल्कुल नए अवतार में आएगी। भारत में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्पाई तस्वीरों में स्पष्ट व्हील आर्च, मस्कुलर बॉडी पैनल और शानदार डिजाइन वाला रियर सेक्शन देखने को मिला है।

स्पॉटेड वीडियो में, नई रेनॉ डस्टर को LiDAR (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सेंसर के साथ देखा गया, जो लेजर पल्स का उपयोग करके व्हीकल के आसपास के एनवायरमेंट की 3D तस्वीरें बनाता है। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी का एक इम्पोर्टेंट कॉम्पोनेन्ट है, जिसका मतलब है कि नई डस्टर एक ऑटोनॉमस ADAS सुइट से लैस होगी।

2025 Renault Duster Features: नई रेनॉ डस्टर के फीचर्स?

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीकर के साथ आर्कमिस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 12V आउटलेट, दो यूएसबी-सी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और वाई-शेप एसी वेंट भी देखने को मिलेंगें।

2025 Renault Duster Powertrain: नई रेनॉ डस्टर का इंजन?

भारत-स्पेक 2025 रेनॉ डस्टर के इंजन की बात करें तो इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में, यह माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रांग हाइब्रिड और एलपीजी फ्यूल ऑप्शंस के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 130bhp का कम्बाइंड पावर आउटपुट जनरेट करता है। यह सेटअप मैनुअल ट्रांसमिशन और FWD मानक के साथ आता है, AWD ड्राइवट्रेन एक ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में नई डस्टर को पेट्रोल-एलपीजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा।

2025 Renault Duster Rivals: किससे होगा मुकाबला?

भारत में, नई रेनॉ डस्टर का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी मिड-साइज एसयूवी से होगा।

Published on:
09 Nov 2024 06:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर