8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Cars Discount Offer 2024: खरीदना चाहते हैं Maruti की नई कार, तो नवंबर महीने में मिल रही है भारी छूट

Maruti Cars Discount Offer 2024: ऑल्टो K10 की तरह, Maruti S-Presso के भी बेनिफिट्स में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल रेंज पर अब लगभग 55,000 रुपये तक का बेनिफिट लियाजा सकता है।

4 min read
Google source verification
Maruti Cars

Discounts On Maruti Arena Cars: अगर आप भी मारुति की नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस फेस्टिव सीजन में चूक गए हैं तो कोई बात नही, अब अपने सपनों की गाड़ी को घर ला सकते हैं। दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनियां अनसोल्ड MY2024 इन्वेंटरी स्टॉक खाली करने की तैयारी कर रही हैं।

मारुति अपने एरिना लाइन-अप की गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें ऑल्टो और सेलेरियो जैसी बजट हैचबैक से लेकर ब्रेजा जैसी SUVs शामिल हैं।


चलिए जानते हैं कंपनी किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Maruti Wagon R Discounts in November 2024 : मारुति वैगन आर

इस महीनें, मारुति वैगन आर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर लगभग 45,000 रुपये, 1.2-लीटर इंजन वेरिएंट पर 49,700 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं इसके CNG मॉडल, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है, पर लगभग 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Maruti Swift discounts in November 2024: मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट के मौजूदा जनरेशन पर लगभग 50,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि, यह छूट अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से है। मारुति स्विफ्ट में, Z-सीरीज 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसी इंजन का इस्तेमाल जल्द लॉन्च होने वाली नेक्स्ट-जनरेशन मारुति डिजायर में भी किया जाएगा। वहीं स्विफ्ट सीएनजी की बात करें तो इस पर लगभग 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंNew MG Hector 7-Seater Variants: MG ने लॉन्च किए हेक्टर प्लस SUV के दो नए 7-सीटर वेरिएंट, इतनी रखी है कीमत

Maruti Dzire discounts in November 2024: मारुति डिजायर

लगभग सभी डीलरों के पास मारुति डिजायर के आउटगोइंग थर्ड-जनरेशन मॉडल का कुछ अनसोल्ड स्टॉक बचा हुआ है। डिजायर अपने सेगमेंट में अभी भी कंपटीटर्स को तगड़ी टक्कर दे रही है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट पर लगभग 35,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं मैनुअल गियरबॉक्स से लैस डिजायर पर यह छूट थोड़ी कम है। हालांकि, थर्ड-जनरेशन डिजायर सीएनजी मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है।

यह भी पढ़ेंMost Expensive Bike 2024: ये है भारत की सबसे महंगी बाइक, इस कीमत में खरीद सकते हैं 10 नई Mahindra Thar

Maruti Brezza discounts in November 2024: मारुति ब्रेज़ा

मारुति ब्रेज़ा पर डिस्काउंट्स की बात करें तो इस महीने, 15,000 रुपये से बढ़कर 22,000 रुपये हो गई है। कुछ शहरों में और बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। ब्रेजा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ आती है। वहीं इसके सीएनजी मॉडल पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंSkoda Kylaq SUV: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक एसयूवी; देखें प्राइस, फीचर्स और वेरिएंट्स की पूरी डिटेल

Maruti Alto K10 discounts in November 2024: मारुति ऑल्टो के10

इस महीने Maruti Alto K10 के पेट्रोल वेरिएंट पर छूट में मामूली रूप से 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं इसके ज्यादातर वेरिएंट अब टोटल 51,000 रुपये तक के डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध हैं। Maruti Alto K10 CNG मॉडल की बात करें लगभग 40,000-45,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध है, यह छूट वेरिएंट की कीमत और लोकेशन के हिसाब से है।

यह भी पढ़ेंCitroen ने भारत मे लॉन्च किया एयरक्रॉस SUV का एक्सप्लोरर एडिशन, जानें कीमत और खासियत

Maruti S-Presso discounts in November 2024: मारुति एस-प्रेसो

ऑल्टो K10 की तरह, Maruti S-Presso के भी बेनिफिट्स में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। पेट्रोल रेंज पर अब लगभग 55,000 रुपये तक का बेनिफिट लियाजा सकता है। वहीं CNG मॉडल्स पर लगभग 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एस-प्रेसो में ऑल्टो K10 की तरह ही 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

Maruti Suzuki Celerio discounts in November 2024: मारुति सेलेरिओ

सेलेरिओ एक बड़ी हैचबैक कार है, इसके पॉवरट्रेन की बात करें तो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। इस महीने कंपनी इस पर 40,000 रुपये से लेकर 54,000 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। यह डिस्काउंट वेरिएंट की कीमत और लोकेशन के हिसाब से है।

यह भी पढ़ेंUpcoming Cars in India: भारत में जल्द होगी इन 5 गेम-चेंजिंग कारों की धांसू एंट्री, आपको किसका है इंतजार?