ऑटोमोबाइल

वाहन मालिक ध्यान दें! मोबाइल पर आए चालान के SMS को न करें क्लिक, एक छोटी गलती पड़ सकती है भारी

सावधान! Fake Traffic Challan Scam से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। ठग Parivahan पोर्टल के नाम पर फर्जी SMS भेजकर लोगों को लूट रहे हैं। इस आर्टिकल में जानें ठगी से बचने के तरीके और असली पोर्टल की पहचान।

2 min read
Jan 23, 2026
Fake Traffic Challan Scam (Image: Gemini)

Fake Traffic Challan Scam: अगर आप बाइक या कार चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है। आजकल सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा खतरा आपके मोबाइल फोन में आने वाले एक साधारण से दिखने वाले SMS से है। डिजिटल दौर के शातिर ठगों ने अब लोगों को लूटने का एक नया और डरावना रास्ता निकाल लिया है, जिसे फेक चालान स्कैम कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें

किफायती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस: जानें 350cc की उन 5 बाइक्स के बारे में जो आपके बजट में बैठेंगी फिट

असली और नकली का ऐसा खेल, कि चकरा जाए सिर

कल्पना कीजिए, आप आराम से घर बैठे हैं और अचानक फोन की घंटी बजती है। मैसेज खोलते ही आपके होश उड़ जाते हैं क्योंकि उसमें लिखा होता है कि आपने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और आपका भारी-भरकम चालान कट गया है। मैसेज में 'Parivahan' पोर्टल का नाम होता है और साथ ही एक लिंक दिया जाता है, जिस पर तुरंत भुगतान करने को कहा जाता है।

यहीं से ठगी का खेल शुरू होता है। स्कैमर्स असली 'Parivahan' की जगह 'Prairvahsan' जैसे मिलते-जुलते नाम वाली फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। जल्दीबाजी और डर के मारे लोग नाम की स्पेलिंग पर ध्यान नहीं देते और जाल में फंस जाते हैं।

एक क्लिक और बैंक खाता खाली

साइबर अपराधियों का मकसद आपको नियम समझाना नहीं, बल्कि आपके बैंक तक पहुंचना है। जैसे ही आप उस संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते हैं, आपकी मेहनत की कमाई खतरे में पड़ जाती है।

  • आपकी पर्सनल और लॉगिन डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।
  • बैंक या UPI से जुड़ी गुप्त जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है।
  • आपके फोन में बिना बताए मालवेयर (वायरस) इंस्टॉल हो सकता है।
  • कई मामलों में तो लोगों ने क्लिक करते ही अपने खाते से बड़ी रकम गंवा दी है।

ठगों के जाल से कैसे बचें?

ठग चाहे कितने भी स्मार्ट क्यों न हो जाएं, आपकी सतर्कता ही उनकी हार है। इन बातों को हमेशा याद रखें।

लिंक से बचें: किसी भी अनजान नंबर (अक्सर +91 से शुरू होने वाले) से आए चालान लिंक पर कभी क्लिक न करें।

URL को ध्यान से देखें: असली सरकारी वेबसाइट हमेशा .gov.in पर खत्म होती है। अगर कुछ और लिखा है, तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है।

खुद चेक करें: अगर आपको शक है कि आपका सच में चालान कटा है, तो किसी लिंक के बजाय सीधे सरकारी 'Parivahan' वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

जवाब न दें: ऐसे मैसेज का न तो जवाब दें और न ही उस नंबर पर वापस कॉल करें।

याद रखें: सरकारी विभाग कभी भी आपको पर्सनली लिंक भेजकर तुरंत ऑनलाइन पेमेंट की डिमांड नहीं करते। सावधानी ही बचाव है, इसलिए सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

ये भी पढ़ें

हाईवे पर निकलने से पहले चेक कर लें अपना FASTag, 1 अप्रैल से बदल रहा है नियम

Published on:
23 Jan 2026 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर