ऑटोमोबाइल

2025 Kia Seltos: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई किआ सेल्टोस, जाने कब तक होगी लॉन्च?

2025 Kia Seltos: यह हैवी कैमॉफ्लाज से ढकी हुई थी जिससे ज्यादातर डिजाइन चेंजेस को देखा नहीं जा सका है, हालांकि हमें इसके रिवाइज्ड रियर प्रोफाइल की झलक मिली है।

2 min read
Nov 12, 2024

2nd-Gen Kia Seltos: कार मेकर कंपनी किआ (KIA India) ने भारत में पहली बार 2019 में अपनी सेल्टोस एसयूवी को पेश किया था, जिसके बाद पिछले साल ही इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया था। कंपनी अब इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें डिजाइन चेंजेस के साथ-साथ फीचर्स भी अपग्रेड किए जायेंगे।

यह नया मॉडल कब आएगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि 2025 की दूसरी छमाही में इससे पर्दा हटा दिया जाएगा। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं।

Next-Gen Kia Seltos: स्पाई तस्वीरों में क्या दिखा?

स्पाई इमेजेस से पता चलता है कि, 2025 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट ने अपने मूल सिल्हूट और डायमेंशसन को बरकरार रखा है। ज्यादातर बदलाव फ्रंट और रियर में किए जाने की उम्मीद है। यह हैवी कैमॉफ्लाज से ढकी हुई थी जिससे ज्यादातर डिजाइन चेंजेस को देखा नहीं जा सका है, हालांकि हमें इसके रिवाइज्ड रियर प्रोफाइल की झलक मिली है, जो किआ EV5 SUV से इंस्पायर्ड लगता है। इस SUV में नए हेडलैंप, रिवाइज्ड बंपर और नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं।

2025 Kia Seltos Interior: इंटीरियर में बदलाव?

2025 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की जानकारी फिलहाल अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जिसमें अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री और ट्रिम्स शामिल हैं। इसमें ADAS सुइट, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम की पेशकश जारी रहने की संभावना है। फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कमांड, एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, और बहुत कुछ शामिल है।

2025 Kia Seltos Powertrain: कैसा होगा इंजन?

पॉवरट्रेन की बात करें तो मौजूदा जनरेशन की तरह ही, अपकमिंग मॉडल में भी तीन इंजन दिए जाने की संभावना है, जिसमें 115 bhp और 144 nm वाला 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 116 bhp और 250 nm वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल यूनिट शामिल है। इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मिड-लाइफ अपडेट के साथ नई किआ सेल्टोस को पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकता है। यूरोप में नई सेल्टोस को ई-एडब्ल्यूडी सिस्टम (e-AWD system) के साथ 141 bhp की पॉवर वाला 1.6 लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है।

Published on:
12 Nov 2024 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर