ऑटोमोबाइल

Renault Duster vs Tata Sierra: पावर में डस्टर आगे, फीचर्स और लग्जरी में सिएरा भारी

Renault Duster vs Tata Sierra Comparison: 163 PS पावर, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और ADAS फीचर्स के साथ नई Duster ने Tata Sierra को numbers में पीछे छोड़ा है। लेकिन ट्रिपल स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के दम पर Sierra अब भी मजबूत दावेदार है।

3 min read
Jan 27, 2026
Renault Duster vs Tata Sierra (Image: Tata and Renault)

Renault Duster vs Tata Sierra: 163 PS की पावर और 280 Nm टॉर्क के साथ नई Renault Duster 2026 ने Tata Sierra को परफॉर्मेंस में साफ पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, Tata Sierra अपने प्रीमियम फीचर्स और ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के दम पर अलग तरह के ग्राहकों को टारगेट करती है। ऐसे में सवाल सिर्फ ये नहीं कि कौन ज्यादा पावरफुल है, बल्कि ये है कि आपके लिए कौन-सी SUV ज्यादा वैल्यू देती है। अब सवाल यह है कि नई डस्टर के आने से क्या टाटा सिएरा का क्रेज कम होगा? इसे समझने के लिए दोनों गाड़ियों का फीचर्स, साइज और इंजन के आधार पर तुलना जरूरी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं कौन किस पर भारी है

ये भी पढ़ें

माइलेज के साथ मिलेगी हाई-टेक सुरक्षा: नई Brezza CNG में पहली बार मिल सकता है ADAS फीचर

Renault Duster vs Tata Sierra Dimensions: साइज में बराबरी, बूट और ग्राउंड क्लीयरेंस में कौन आगे?

नई Renault Duster की लंबाई 4,346 mm, चौड़ाई 1,815 mm और ऊंचाई 1,703 mm है। इसका व्हीलबेस 2,657 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 212 mm बताया गया है। इसके अलावा इसमें 700 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

नई Renault Duster का रग्ड एक्सटीरियर, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और SUV लुक के साथ।

वहीं Tata Sierra की बात करें तो इसकी लंबाई 4,340 mm, चौड़ाई 1,841 mm और ऊंचाई 1,715 mm है। Sierra का व्हीलबेस 2,730 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है। बूट स्पेस के मामले में इसमें 622 लीटर की क्षमता दी गई है।

फीचरनई रेनॉल्ट डस्टरटाटा सिएरा
लंबाई4,346 mm4,340 mm
चौड़ाई1,815 mm1,841 mm
ऊंचाई1,703 mm1,715 mm
व्हीलबेस2,657 mm2,730 mm
ग्राउंड क्लियरेंस212 mm205 mm
बूट स्पेस700 लीटर622 लीटर

साइज में दोनों SUVs करीब-करीब बराबर हैं, लेकिन ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़ा बूट स्पेस नई Duster को लंबी यात्राओं के लिए थोड़ा आगे ले जाता है।

Renault Duster vs Tata Sierra Engine Comparison: 163 PS बनाम 105 bhp, पावर में कितना बड़ा फर्क?

Renault Duster में नया टर्बो TCe 160 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 163 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। इसके साथ ईको, कंफर्ट और पर्सो जैसे ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं।

Tata Sierra का एक्सटीरियर लुक, दमदार SUV अंदाज़ और मॉडर्न डिजाइन के साथ।

दूसरी ओर Tata Sierra में 1498 cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। पावर और टॉर्क के मामले में डस्टर साफ तौर पर आगे नजर आती है।

Renault Duster vs Tata Sierra Safety Features: प्रीमियम Sierra या ADAS वाली Duster?

Tata Sierra को उसके प्रीमियम फीचर्स के लिए जाना जा रहा है। यह अपने सेगमेंट की पहली SUV है, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नई Renault Duster का इंटीरियर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन सिस्टम के साथ।

Renault Duster में फाइटर जेट-इंस्पायर्ड कॉकपिट दिया गया है। इसमें 10.1 इंच का OpenR लिंक टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटोमेटिक AC, वायरलेस चार्जिंग, Arkamys साउंड सिस्टम और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।

Renault Duster Price in India, Tata Sierra Price in India: कीमत में किसकी वैल्यू ज्यादा?

Tata Sierra को 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, नई Renault Duster की कीमतों का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च में डिलीवरी से पहले कीमत सामने आने की उम्मीद है।

Tata Sierra का प्रीमियम इंटीरियर, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड दिया गया है।

Which SUV is Better Renault Duster or Tata Sierra: पावर बनाम लग्जरी, आपके लिए कौन सही?

अगर आप ज्यादा पावर, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और ड्राइविंग फोकस चाहते हैं तो नई Renault Duster ज्यादा मजबूत विकल्प बनती है। वहीं, प्रीमियम फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक केबिन की तलाश करने वालों के लिए Tata Sierra बेहतर SUV है। असली फैसला कीमत और यूजर रिस्पॉन्स के बाद ही होगा।

ये भी पढ़ें

New Renault Duster 2026: पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग्स से लैस होगी नई रेनो डस्टर, 6 रंगों में पेश किया गया नया मॉडल

Updated on:
27 Jan 2026 05:51 pm
Published on:
27 Jan 2026 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर