ऑटोमोबाइल

Safest SUVs in India 2024: भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये टॉप-5 एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे?

Safest SUVs in India 2024: अगर आप भी नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको भारत की टॉप-5 एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं।

3 min read
Nov 16, 2024

Top 5 Safest SUVs in India: भारतीय कार बाजार में इस समय ढ़ेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं, ग्राहक कार खरीदते समय अब बहुत समझदारी दिखते हैं, खासकर कारों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर ज्यादा सावधानी बरतते हैं। यही वजह है कि कारमेकर कंपनियां भी गाड़ी की सेफ्टी पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति डिजायर ने भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है, जो इस मामले में कंपनी की पहली कार है। इसके आलावा महिंद्रा थार रॉक्स ने भी Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग के साथ अच्छा स्कोर किया है।

आज हम आपको भारत की टॉप-5 एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं जो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं।

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स ने हाल ही में भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) से क्रैश टेस्टिंग 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसके साथ ही ब्रांड की XUV400 और 3XO का भी परीक्षण किया गया, जिसमें यह दोनों एसयूवी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पास रही हैं।

Mahindra Thar Roxx; 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेवल 2 ADAS, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।

Tata Safari: टाटा सफारी

भारत में टाटा सफारी ब्रांड की पॉपुलर एसयूवी में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) में इस एसयूवी ने फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

सफारी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है।

Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन टाइगुन

फॉक्सवैगन टाइगुन भी भारत की सुरक्षित कारों में से एक है, यह ब्रांड की पॉपुलर एसयूवी है। टाइगुन ने भी Global NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा सहित तमाम फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Tata Harrier: टाटा हैरियर

इस एसयूवी का भी भारत में काफी क्रेज देखने को मिलता है, टाटा सफारी की तरह इसने भी ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है, यह एसयूवी भी भारत की सुरक्षित कारों में से एक है।

हैरियर में सेफ्टी के लिहाज से, 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी को साल 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया था, लॉन्चिंग के बाद से इसे भारत में खूब प्यार मिला है, वहीं यह अब ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।

इस एसयूवी ने भी Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है। सेफी फीचर्स में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरा, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।

Published on:
16 Nov 2024 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर