बालोद

Balod News: स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सो गया शराबी ड्राइवर, 2 घंटे तक रोते रहे मासूम फिर… लोगों ने जमकर पीटा

Balod News: बालोद जिले में निजी विद्यालय के वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर दिया और सो गया।

2 min read
Sep 19, 2024

Balod News: बालोद होरीजन एकेडमी के स्कूल वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। वाहन में स्कूली बच्चों को बैठाकर शराब के नशे में चालक झलमला चौक में सो गया। बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। बच्चों की रोने की आवाज आई तो लोगों ने चालक की पिटाई कर दी।

जब परिजनों ने बच्चों के तय समय पर घर नहीं आने की जानकारी स्कूल के संचालक को दी तो पहले घटना से अनजान होना बताया। स्कूल के संचालक रघुनाथ सागर ने बताया कि मामले की जानकारी पालकों से मिली है। मैंने चालक से मोबाइल से संपर्क किया, लेकिन मोबाइल बंद बताया। उनसे (Balod News) मुलाकात कर चेतावनी देते हुए स्कूल वाहन न चलाने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चे दो घंटे से वाहन में ही थे और रो रहे थे। लोगों ने देखा तो चालक की पिटाई की। वहीं परिजनों ने भी जब देखा की वाहन झलमला में है तो इसकी जानकारी स्कूल संचालक को दी। नशे में धुत वाहन चालक की जमकर क्लास ली।

दो घंटे से गाड़ी में बंद थे बच्चे

दोपहर दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे दो घंटे तक स्कूल वाहन में बंद थे। वहीं सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस ड्राइवर को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस स्कूल प्रबंधन से भी बात कर रही है। इस केस में आगे की कार्रवाई जारी है।

Balod News: पुलिस ने दर्ज कर लिया केस

बच्चों को वाहन के अंदर बंद देख और ड्राइवर के नशे में होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में मोटर अधिनियम की धारा 185 के तहत चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन में बच्चों को बंद कर के नशे में धुत ड्राइवर सो गया था, वाहन होरिजन एकेडमी स्कूल का था। ड्राइवर शराब के नशे में था और वो बच्चों को घर पहुचाने के बजाय गाड़ी में ही बंद करके सो गया। जिसकी वजह से बच्चे करीब दो घंटे तक गाड़ी में ही बंद रहे।

Updated on:
19 Sept 2024 01:12 pm
Published on:
19 Sept 2024 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर