बालोद

दोस्त दोस्त ना रहा! मामूली सी बात पर बेल्ट से गला दबाकर मार डाला, बिरयानी सेंटर में मिला था युवक का शव

Murder News: बिरयानी सेंटर में दुर्गेश देवांगन की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। उसकी हत्या उसके स्कूल के दोस्त ने की।

2 min read
Dec 04, 2025
बेल्ट से गला दबाकर मार डाला (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Murder News: बिरयानी सेंटर में दुर्गेश देवांगन की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। उसकी हत्या उसके स्कूल के दोस्त थाना सुरेगांव के ग्राम तेलीटोला निवासी पवन कुमार कंवर पिता अग्रकुमार कंवर (27) ने की। बिरयानी सेंटर में दोनों के बीच शराब पिलाने को लेकर बहस हुई, तभी पवन कुमार ने अपने पास रखे बेल्ट को उसके गले में फंसाकर कस दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे फर्श से बने चबूतरे में सुलाकर चुपचाप बिरयानी लिखे ठीहे के पास जाकर सो गया।

पुलिस के अनुसार, दुर्गेश देवांगन पिता संतोष देवांगन अर्जुंदा में लवली रेस्टोरेंट सेंटर के संचाल का बेटा था। वह आरोपी पवन कुमार के साथ बिरयानी खाने के लिए चबूतरे में बैठा था, तभी दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। घटना 30 नवंबर की रात्रि 9 बजे के आसपास की है। सूचना पर अर्जुंदा और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया। पुलिस डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा। धारा 103 बीएनएस का मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

2 महीने बाद हत्या का आरोपी बिहार से पकड़ा गया, 120 की शराब 250 में बेचने पर शुरू हुआ था विवाद… युवक को मार डाला था

पुलिस ने गठित की विशेष टीम

मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एसडीओपी गुंडरदेही राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना अर्जुंदा और साइबर सेल की टीम गठित की गई। लोकल सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पवन कुमार से पूछताछ की गई। उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

शराब के नशे ने घर का चिराग बुझा दिया

दुर्गेश कुमार देवांगन अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उनके परिवार में उसकी एक बहन है। शराब के नशे के चक्कर ने इस परिवार से घर का चिराग ही छीन लिया।

अंधे कत्ल को सुलझाने में इनकी रही भूमिका

कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी अर्जुन्दा उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू, साइबर सेल प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, सउनि हुसैन ठाकुर, प्रआर कोमलाल सोनबोइर, प्रआर विवेक शाही, आरक्षक पंकज तारम, भोप सिंह साहू, विपिन गुप्ता, आकाश सोनी, आकाश दुबे, पूरन प्रसाद, मिथलेश यादव, योगेश पटेल, गुलझारी साहू का योगदान रहा।

ये भी पढ़ें

Farmer murder: खलिहान में सोए किसान की आधी रात पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, बेटा गिरफ्तार, इस वजह से मारा

Updated on:
04 Dec 2025 09:25 am
Published on:
04 Dec 2025 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर