बालोद

Viral Fever Symptoms: वायरल फीवर का नया खतरा! मलेरिया और डेंगू जैसे लक्षण, बच्चों पर सबसे ज्यादा असर

Viral Fever Symptoms: बालोद मौसम बदलते ही वायरल फीवर ने अपना स्वरूप बदल लिया है। शहर के कई इलाकों में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

2 min read
Aug 30, 2025
मौसम बदलाव में सावधानी जरूरी! वायरल फीवर से 600 मरीज, डॉक्टरों ने सुझाया पौष्टिक आहार और व्यायाम(photo-patrika)

Viral Fever Symptoms: छत्तीसगढ़ के बालोद मौसम बदलते ही वायरल फीवर ने अपना स्वरूप बदल लिया है। शहर के कई इलाकों में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले वायरल में सिर्फ बुखार और कमजोरी के लक्षण सामने आते थे। अब उल्टी दस्त, तेज सिरदर्द और प्लेटलेट्स कम होने जैसी गंभीर समस्याएं देखी जा रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि यह लक्षण मलेरिया, डेंगू या टायफाइड जैसी बीमारियों से मिलते जुलते हैं। इसलिए मरीजों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इसमें हर उम्र के साथ बच्चों पर यह तेजी से अटैक कर रहा है, जिसमें सात से आठ दिन में बच्चे ठीक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

CG News: खेत में दवा छिड़कने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में हुई मौत…

Viral Fever Symptoms: तुरंत जांच कराएं और पर्याप्त पानी पिएं

किसी को लगातार बुखार, उल्टी दस्त शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस हो रही है तो तुरंत जांच कराना चाहिए। घर में ही इलाज करने के बजाय डॉक्टर से परामर्श लें। पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल पदार्थ लेते रहें। बच्चों को स्कूल और भीड़ वाले स्थानों पर न भेजें। वहीं बाहर का खाना बिल्कुल बंद कर घर का ताजा खाना खिलाओ।

बच्चों के लिए अलग से बनाया गया वार्ड

पीड़ित बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने जच्चा-बच्चा केंद्र में बच्चों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया है। शिशु रोग विशेषज्ञ की निगरानी में इलाज चल रहा है। हालाकि कई बच्चे स्वस्थ होकर चले गए है, लेकिन लगातार मरीज आ रहे है।

कुछ बच्चों का प्लेटलेट भी कम हो रहा

सिविल सर्जन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके श्रीमाली ने बता कि वायरल में कुछ बच्चों की प्लेटलेट कम हो रहा है। लक्षण दिखने पर मलेरिया, रक्त की जांच कराना चाहिए। बच्चों में पैरों में दर्द की समस्या बढ़ी है। बच्चों को घर पर ही आराम कराएं। वहीं दूध, पानी और ओआरएस का घोल आदि देते रहे। डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए। ऐसे मरीज इन दिनों भर्ती हो रहे हैं।

वायरल फीवर लगातार बढ़ रहा है। बच्चों को उल्टी-दस्त के साथ खांसी और बुखार परेशान कर रहा है। कुछ बच्चों को तीन चार दिन बाद यह रिपीट हो रहा है, जिससे दवाओं को कोर्स फिर से शुरू करना पड़ रहा है। यहां पर 15 साल तक के काफी बच्चे बीमार है। जिला अस्पताल के मुताबिक मौसम का असर सभी वर्गों पर जरूर पड़ रहा है। सबसे ज्यादा असर 6 माह से 15 साल के बच्चों पर ज्यादा है।

ओपीडी में 300 से अधिक आ रहे मरीज

जिला अस्पताल के पूरे वार्ड वायरल फीवर के मरीजों से फुल हो गया है। जिला अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संया लगभग 350 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज सर्दी खांसी, बुखार के हैं। ओपीडी में रोज 40 से 50 छोटे बच्चे आ रहे हैं। जिला अस्पताल में लगभग छोटे बच्चे, सर्दी, खांसी व बुखार के भर्ती है। शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि इस मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार है तो उसे सामान्य न समझें बल्कि जांच जरूर करवा लें। बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग गरम पानी अनिवार्य रूप से पिएं।

Published on:
30 Aug 2025 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर