बलोदा बाज़ार

CG Doctors: 100 बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में, फिर डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

CG Doctors: बलौदाबाजार जिले में स्तिथ श्रीराम हॉस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के वरिष्ठजनों के लिए शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

less than 1 minute read

CG Doctors: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्तिथ श्रीराम हॉस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के वरिष्ठजनों के लिए शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना था।

CG Doctors: करीब 100 बुजुर्गों ने इस कैंप का उठाया लाभ

CG Doctors: श्रीराम हॉस्पिटल और जिला अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में अस्पताल के संचालक डॉ. राजकुमार बरनवाल, डॉ. श्रवण कुमार सोनी, डॉ. पायल गोयल, डॉ. साकेत मेहता और अन्य एक्सपर्ट डॉक्टरों ने सेवाएं दी। इस दारान सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी समेत जिला अस्पताल की टीम भी मौजूद रही। करीब 100 बुजुर्गों ने इस कैंप का लाभ उठाया।

इस दौरान सभी प्रकार की ब्लड जांच और ईको टेस्ट निशुल्क किए गए। परीक्षण के बाद वरिष्ठजनों को मिठाई और फल देकर समानित किया गया। सभी डॉक्टरों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डॉ. राजकुमार बरनवाल ने कहा, हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बुजुर्गों का समान करें। उनकी देखभाल करें। उन्होंने ऐसे आयोजन को सामाजिक दायित्व बताते हुए भविष्य में भी इस तरह की सेवा जारी रखने की बात कही।

Published on:
08 Oct 2024 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर