CG News: मिलर्स द्वारा अपने स्तर पर इसकी जांच करने पर दोनों आरोपियों द्वारा पोहा बिक्री की उक्त रकम को स्वयं उपभोग करना पाया।
CG News: पोहा बिक्री की रकम शेयर मार्केट में लगाकर धोखाधड़ी करने वाले दो दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपी दलालों ने 429 टन 69 किलोग्राम पोहा बिक्री से प्राप्त रकम 1 करोड़ 70 लाख 27 हजार 960 रुपए को शेयर मार्केट में लगा दिया। और इस बात की जानकारी होने पर वे पोहा मिल मालिक को बिक्री की रकम वापस करने की बात कह टालमटोल करते रहे।
अंतत: प्रार्थी द्वारा इसकी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुशील सबलानी निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति भाटापारा के कुल 20 व्यापारियों द्वारा माह अप्रैल 2025 के पूर्व से अलग-अलग तिथियों में भाटापारा के व्यापारियों के द्वारा पोहा संगठन समिति द्वारा नियुक्त ब्रोकर (दलाल) प्रीतम मंधानी और यश बलानी निवासी भाटापारा को अपने-अपने पोहा मिलों से पोहा बिक्री हेतु ब्रोकर (दलाल) को दिया गया था।
दलाल प्रीतम मंधानी और यश बलानी द्वारा अपने फर्म के माध्यम से खरीद कर पोहा को अलग-अलग राज्य और स्थानीय व्यापारियों को बिक्री कर दी गई। व्यापारियों से बिक्री की गई 429 टन 69 किलोग्राम पोहा की रकम 1,70,27,960 प्राप्त हो जाने के बाद भी आरोपियों द्वारा मिलर्स को उक्त बिक्री रकम भुगतान नहीं किया गया। रकम भुगतान करने हेतु कहने के बाद भी बिक्री रकम वापस कर रहा हूं कहकर टालमटोल किया जा रहा है।
CG News: मिलर्स द्वारा अपने स्तर पर इसकी जांच करने पर दोनों आरोपियों द्वारा पोहा बिक्री की उक्त रकम को स्वयं उपभोग करना पाया। इस तरह आरोपी प्रीतम मंधानी औरयश बलानी द्वारा अपना कारोबार के दौरान पोहा व्यापारियों के द्वारा बिक्री हेतु दिए गए पोहा की बिक्री करने के उपरांत व्यापारिक शर्तों का निर्वहन न करते हुए बेईमानी पूर्वक उक्त पोहा बिक्री राशि को अपने निजी उपयोग करना पाया गया। इसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 316(5),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रीतम मंधानी एवं यश बलानी को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर पोहा मिलर्स द्वारा दी गई पोहा की बिक्री रकम को स्वयं उपभोग करते हुए शेयर मार्केट में लगाकर खर्च करते हुए, व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।