बलोदा बाज़ार

CG News: हरेली के नारियल फेंक खेल में हारी रकम को लेकर मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

CG News: थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
घर में घुसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

CG News: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में घटित अपराधों पर रोकथाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके पालन में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को गोपाल साहू, पिता हीरालाल साहू ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्हें बताया कि 24 जुलाई की रात्रि 8 बजे आरोपी कृष्णा साहू, विष्णु उर्फ मोनू साहू, चंद्रकांत उर्फ चिंटू और जयकांत उर्फ छोटू के द्वारा हरेली त्यौहार में नारियल फेंक खेल में प्रार्थी दस हजार रुपए कृष्णा साहू के पास हारा था, जिसे बाद में देने की बात हुई थी।

ये भी पढ़ें

स्कूल में संचालक के बेटों ने छात्र पर बरसाए थप्पड़, जाति सूचक अपशब्द को लेकर सतनामी समाज मेें आक्रोश, जानें पूरा मामला

CG News: पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी कृष्णा कुमार साहू (45), पिता रामगोपाल साहू, विष्णु उर्फ मोनू साहू (43), पिता रामगोपाल साहू, चंद्रकांत उर्फ चिंटू (23), पिता कृष्णा कुमार साहू और जयकांत उर्फ छोटू साहू (22), पिता विष्णुलाल साहू निवासी टुंडरी वार्ड नं.-13 धरसापारा थाना बिलाईगढ़-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

CG News: मोहड़ गोलीकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन करेगी बसंतपुर थाने का घेराव, जानें

Published on:
29 Jul 2025 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर