बलरामपुर

Big incident: बेटे को सांप ने डसा तो ले गई अस्पताल, बची जान, खुशी-खुशी घर लौटते वक्त सडक़ हादसे में मां की मौत, बेटी घायल

Big incident: अस्पताल से सर्पदंश पीडि़त बेटे को लेकर लौटते समय पलट गई स्कॉर्पियो, 17 वर्षीय बेटी भी थी सवार, पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Relatives near postmortem house (Photo- Patrika)

रामानुजगंज। बेटे को सांप ने डस लिया तो मां इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गई। यहां उसकी जान तो बच गई, लेकिन बेटे को लेकर खुशी-खुशी घर लौटते वक्त किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। घर पहुंचने से महज 1 किमी पहले सडक़ हादसे में स्कॉर्पियो सवार मां की जान (Big incident) चली गई, जबकि साथ रही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सर्पदंश पीडि़त बेटे को चोटें नहीं आईं।

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगरा निवासी 45 वर्षीय महिला मनबासो के बेटे जीतू (19 वर्ष) को सोमवार को सांप ने डस (Big incident) लिया था। वह बेटे व बेटी प्रमिला (17) को लेकर बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने बेटे की जान बचा ली।

ये भी पढ़ें

ACB arrested Patwari: जब तक रुपए नहीं दोगे, तुम्हारा काम नहीं करूंगा, एसीबी ने किसान से 13 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

इलाज कराने के बाद मंगलवार की रात वह अस्पताल से स्कॉर्पियो में बेटे व बेटी के साथ घर लौट रही थीं। रात करीब 8 बजे घर पहुंचने से करीब 1 किमी पूर्व एक पिकअप वाहन को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर (Big incident) इतनी जबरदस्त थी कि मां मनबासो और बेटी प्रमिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि सर्पदंश पीडि़त बेटा सुरक्षित है।

Big incident: इलाज के दौरान मां की मौत

साथ रहे अन्य परिजन ने तत्काल दोनों को रामानुजगंज अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान मनबासो की मौत हो गई। जबकि बेटी प्रमिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, उसका इलाज जारी है।

हादसे (Big incident) की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार की दोपहर पीएम पश्चात महिला का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें

Died due to current: होर्डिंग बोर्ड लगाते समय 11वीं केवी करंट की चपेट में आए 4 युवक, 1 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

Published on:
10 Sept 2025 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर