बलरामपुर

Commits suicide case: भाई की इस करतूत से क्षुब्ध होकर नाबालिग बहन ने लगा ली थी फांसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Commits suicide case: करमा पर्व देखकर बस्ती से घर लौटी थी किशोरी, भाई नशे में घर आया और उससे मारपीट कर उसे बिस्तर से गिरा दिया और वहां सो गया था

less than 1 minute read
Brother arrested (Photo- Patrika)

कुसमी. कोरंधा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरबेना के पत्थलटोली में करमा पर्व की रात एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार (Commits suicide case) किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मारपीट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने सुसाइड कर लिया था। भाई ने इस बात को लेकर उसकी पिटाई की थी कि उसने शराब का सेवन किया था।े

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरबेना के पत्थलटोली निवासी राधा केरकेट्टा उम्र 17 वर्ष करमा त्योहार देखने अपनी सहेली के साथ बस्ती गई थी। शाम 4 बजे वह घर लौटकर (Commits suicide case) सो गई। इसी दौरान उसका भाई विकास केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष ने नशे की हालत में घर पहुंचा।

ये भी पढ़ें

CG Politics: स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव पर कसा तंज, बोले- फिल्मों में ही अब बाबा को सीएम बनने का मिल सकता है मौका

उसने राधा को शराब पीने को लेकर डांटा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के बाद राधा बिस्तर पर गिर गई और विकास अपने कमरे में जाकर सो गया। अगले दिन सुबह परिवार को पता चला कि राधा ने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर जान (Commits suicide case) दे दी है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

Commits suicide case: भाई द्वारा पिटाई किए जाने से थी आहत

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका ने अपने भाई की मारपीट (Commits suicide case) से मानसिक रूप से आहत होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने आरोपी भाई विकास केरकेट्टा पिता जयलाल केरकेट्टा को धारा 108 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे, एएसआई सुरेश राम, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, निर्मल एक्का, आरक्षक अनिल कुजूर, आशीष निश्चल तिर्की, रंजीत टोप्पो व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

Waterfall incident: Video: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट वाटरफॉल में फिसलकर गिरा युवक, चट्टानों से टकराकर हुई मौत

Published on:
13 Oct 2025 08:41 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर