बलरामपुर

Elephant died due to current: धान के खेत में लगा रखा था करंट वायर, दल से बिछडक़र पहुंचे हाथी की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Elephant died due to current: खेत के पास से गुजरे हाई वोल्टेज तरंगित तार से जोड़ा गया था क्लच वायर, हाथी जब घूमते हुए खेत में पहुंचा तो करंट की चपेट में आकर हो गई मौत

2 min read
Elephant dead body

बलरामपुर। बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार की सुबह धान के खेत में एक नर हाथी का शव (Elephant died due to current) मिला। हाथी 6 हाथियों के दल से बिछडक़र रात में खेत में पहुंच गया था। शव की जांच के दौरान हाथी के विद्युत करंट से मौत की पुष्टि हुई। इस पर वन अमले ने खेत में लगी धान की फसल की सुरक्षा के लिए तरंगित तार लगाने वाले एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।

Elephant dead body in paddy field

दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में कुल 9 हाथी अभी विचरण कर रहे हैं। इसमें से 6 हाथी रविवार की शाम बलरामपुर वन परिक्षेत्र की ओर आ गए थे। इसी दौरान ये हाथी अपने दल से भटक कर मुरका गांव में धान के खेत की तरफ आ गया था।

सुबह उसका शव धान के खेत में मिला तो मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उसका पीएम पशु चिकित्सकों से कराया। इसके बाद शव को दफना दिया गया।

Elephant died due to current: डीएफओ ने दी ये जानकारी

बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि जांच व पूछताछ में पता चला कि मुरका निवासी रामबक्श पिता बाबूलाल गोंड़ द्वारा खेत में फसल के किनारे हाईटेंशन लाइन से तार जोडकऱ रखा गया था।

Accused arrested

इसी तार की चपेट में आकर करंट लगने से नर हाथी की मौत हो गई। मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated on:
11 Nov 2024 09:25 pm
Published on:
11 Nov 2024 09:05 pm
Also Read
View All
Woman murder: 4 बच्चों की मौत से बौखलाई मां ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला को टांगी से काट डाला, दूसरी घर में नहीं मिली वरना…

Illegal paddy: सीजी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे कलेक्टर, कहा- धान तस्करों पर रखो कड़ी नजर, इधर SDM ने पकड़ लिया ट्रक में लदा 400 बोरा धान

Student commits suicide: बहन ने मोबाइल और 100 रुपए नहीं दिए नाराज हो गया 9वीं का छात्र, पिता से की हाथापाई, फिर लगा ली फांसी

Collector fake WhatsApp ID: बलरामपुर कलेक्टर के नाम से किसी ने बना लिया फर्जी व्हाटसएप अकाउंट, कलेक्टर ने लोगों से ये कहा

Teacher slapped student case: दूसरी कक्षा के छात्र को थप्पड़ मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार, गिनती सुनाने में की थी गलती

अगली खबर