बलरामपुर

Hemp smuggling: पुलिस बोली- कार चेक कराओ, तो कहा- कुछ नहीं है साहब, हमें जाने दीजिए, तलाशी में मिला 10.52 लाख का गांजा, 3 गिरफ्तार

Hemp smuggling: चेक पोस्ट पर पकड़े गए आरोपियों की कार से पुलिस ने जब्त किया 70 किलो गांजा, 69 पैकेट में मिले गांजे को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

2 min read
3 Hemp smugglers arrested

वाड्रफनगर. बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी पुलिस ने तुगवां चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान लग्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों (Hemp smuggling) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 69 पैकेट्स में 70 किलो 180 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 10 लाख 52 हजार 700 रुपए बताई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी प्रभारी एसआई रविंद्र प्रताप सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के तुगवां चेक पोस्ट पर 2 दिन पूर्व पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान शराब सेवन करने वाले व नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों (Hemp smuggling) पर कार्रवाई की जा रही थी।

इसी दौरान वाड्रफनगर की ओर से एक कार आई, जिसे रोकने के बाद उसमें सवार चालक सहित 3 लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब चालक से वाहन की जांच (Hemp smuggling) कराने की बात कही गई तो उसने कहा कि कुछ नहीं है। यह बात कहकर वह पुलिस से उन्हें जाने देने की बात कहने लगा।

शंका पर पुलिस ने की कार की जांच

इस पर पुलिस को शक हुआ और कार की डिक्की खोलकर जांच की गई तो उसमें अलग-अलग 69 पैकेट्स में कुल 70 किलो 180 ग्राम गांजा (Hemp smuggling) मिला।

इस पर पुलिस ने गांजा व कार क्रमांक यूपी 70 ईजे 9555 जब्त कर चालक व सवार 2 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। जब्त गांजे की कीमत १० लाख 52 हजार 700 रुपए बताई जा रही है।

Hemp smuggling: ये हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने गांजा की तस्करी (Hemp smuggling) कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लाल सिंह पिता किरण प्रसाद सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी बालसन चौराहा थाना जार्ज टाउन जिला प्रयागराज यूपी, सुरेशचंद जायसवाल पिता स्व. शंकरलाल जायसवाल उम्र 52 वर्ष निवासी रैपुरा थाना करचना जिला प्रयागराज यूपी व पवन कुमार यादव पिता गणेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बासनचौराहा थाना जार्ज टाउन जिला प्रयागराज यूपी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Published on:
15 Jan 2025 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर