Online betting: क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 4 सटोरिए गिरफ्तार, 1.54 लाख नकद, 73 मोबाइल समेत 20 लाख के सामान जब्त, मुख्य आरोपी फरार
Online betting: शहर के जय स्तंभ चौक स्थित एक मकान में पुलिस ने छापा मार कर 3 आरोपियों को दबोचा, तीनों की निशानदेही पर चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, सट्टा खिलाने बना रखा था ऑफिस
अंबिकापुर. क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने (Online betting) वाले सटोरियों के ठिकाने पर सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक के पास एक मकान से सट्टा खिला रहे 3 आरोपियों को दबोचा। उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी समेत मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से 73 मोबाइल, 1 लाख 54 हजार 100 रुपए नकद, 77 सिम, 78 चेक बुक, टीवी सेट, सट्टा-पट्टी समेत 20 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस ने चारों सटोरियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के जय स्तंभ चौक निवासी सरगुजा साइकिल स्टोर के सामने वाली गली में रहने वाले सुधीर गुप्ता द्वारा क्रिकेट मैच में रुपयों-पैसों (Online betting) का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है।
सूचना (Online betting) मिलते ही पुलिस व साइबर सेल की टीम ने एसपी योगेश पटेल के निर्देश पर रात में सुधीर गुप्ता के घर पर दबिश दी। इस दौरान 3 युवक बिलासपुर चौक निवासी राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की पिता प्रयागराज 27 वर्ष, महामाया रोड निवासी श्रीकांत अग्रवाल पिता स्व. बाबूलाल 46 वर्ष व चांदनी चौक मायापुर के शास्त्रीनगर निवासी राहुल कुमार सोनी पिता शंकर प्रसाद सोनी 23 वर्ष टीवी पर क्रिकेट लीग मैच देखते मिले।
उनके पास ही टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाइल, रजिस्टर, रुपए व अन्य सामान रखे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की। इस पर तीनों ने लाखों रुपए का दांव लगवाकर क्रिकेट मैच में सट्टा(Online betting) खिलाने की बात स्वीकार की।
Police seized cash and other things
विन बज पोर्टल से खेला रहे थे सट्टा
पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि मुख्य सटोरिए सुधीर गुप्ता द्वारा राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की के व्हाट्सएप नंबर में एक गु्रप बनाया गया है। इसमें ही विन बज पोर्टल के माध्यम से गु्रप के सदस्यों को ऑनलाइन सट्टा खेलाने की बात कही।
उन्होंने बताया कि सट्टा खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति के माध्यम से उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में खाता खोलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक लिया गया है। वहीं मोबाइल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम के माध्यम से रुपयों का लेन-देन करते हैं।
तीनों आरोपियों ने बताया कि वे अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दूसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, पास बुक तीनों की फोटोकॉपी से बिना धारक के उपस्थिति में क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट (Online betting) कराने की बात स्वीकार की।
इस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शहर के शिकारी रोड नाला के पास रहने वाले निवासी अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता 20 वर्ष को हिरासत में लिया। पूछताछ में अर्जुन गुप्ता ने सट्टा खेलने व खेलवानी में सहयोग करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
Online betting: आरोपियों से ये सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों (Online betting) के कब्जे से 234 नग एटीएम कार्ड, विभिन्न कम्पनी का सिम 77 नग, विभिन्न बैंको के चेकबुक 78 नग, मोबाइल 73 नग, विभिन्न बैंको का पासबुक 81 नग, विभिन्न यूपीआई का बार कोड स्कैनर 8 नग, अलग-अलग व्यक्तियों का मूल आधार कार्ड 13 नग, पेन कार्ड की छायाप्रति 4 नग,
आधार कार्ड की छायाप्रति 4 नग, विभिन्न बैंकों में जमा किये रकम की जमा पावती 7 नग, न्यायालय का सुपूर्दनामा आदेश की छायाप्रति 1 प्रति, निकासी पर्ची भरा फार्म 1 प्रति, आनलाइन सट्टा-पट्टी 22 नग, एलईडी टीव्ही, वायर, जियो कम्पनी का वाई-फाई, सेटअप बाक्स 1 सेट व 1 लाख 54 हजार 100 रुपए, कुल 20 लाख रुपए बरामद किया गया है।
पुलिस ने सटोरियों (Online betting) के कब्जे से जब्त आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक व मोबाइल धारकों से भी पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे न तो बैंक गए, न ही खाता खुलवाया और न हीं फॉर्म पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके नाम पर किसने खाता खुलवाया और कौन उपयोग कर रहा है, यह भी पता नहीं है।
ऐसे में यह बात सामने आई कि सटोरियों व सहयोगियों द्वारा फर्जी हस्ताक्षर (Online betting) कर खाता खुलवाया गया है। वहीं खाते से मोबाइल लिंक कराकर उसे अपने पास रखा गया है। इन मोबाइल व सिम का उपयोग वे बैंकों में रुपए का ट्रांजेक्शन करने में करते थे।
खाते होल्ड कराने की भी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा फर्जी बैंक खाता खुलवाकर उसका उपयोग लेन-देन में किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने, बैंक खातों की एटीएम कार्ड के संचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई (Online betting) की जा रही है।
पुलिस ने चारों आरोपियों (Online betting) राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी व अर्जुन गुप्ता को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को चारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में फरार मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता की पुलिस खोजबीन में जुटी है।
4 bookies arrested
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई (Online betting) में कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी एसआई सीपी तिवारी, सम्पत पोटाई, रम्भा साहू, एएसआई अजीत मिश्रा, अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक किरण अमरावती, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता, नितिन सिन्हा, अलोक गुप्ता, प्रवीण खलखो, दीपक दास, राहुल सिंह, संजीव चौबे, अशोक यादव, बीरेंद्र पैकरा, आनंद गुप्ता, विकास मिश्रा, विवेक राय व मनीष सिंह शामिल रहे।
Hindi News / Ambikapur / Online betting: क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 4 सटोरिए गिरफ्तार, 1.54 लाख नकद, 73 मोबाइल समेत 20 लाख के सामान जब्त, मुख्य आरोपी फरार