Give-up Campaign : गिव अप अभियान का असर बांसवाड़ा जिले में दिखने लगा है। अभी तक 2148 परिवार के 8549 सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा लिए हैं।
Give-up Campaign : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत चलाए जा रहे गिव अप अभियान का असर बांसवाड़ा जिले में दिखने लगा है। कार्रवाई से बचने के अभियान के सहारे अभी तक जिले के 2148 परिवार के 8549 सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवा लिए हैं। इसके अतिरिक्त 20 अपात्र परिवार तो खाद्य सुरक्षा योजना का अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें भी नोटिस जारी कर 28 फरवरी तक नाम हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर जिला रसद अधिकारी ओम प्रकाश जोतड़ द्वारा उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक कर जानकारी दी गई।
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि विभाग की मंशा साफ है कि अब सभी अपात्र, सक्षम परिवारों को खाद्य सुरक्षा श्रेणी से बाहर किया जाए। ताकि पात्र, अक्षम, वास्तविक निर्धन परिवारों की योजना का लाभ मिल सके। अब गिव अप अभियान के आवेदन ऑफलाइन के साथ-साथ खाद्य विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यहां सक्षम परिवार स्वेच्छा से आवेदन करके स्वयं का नाम हटवा सकते हैं।
विभागीय अधिकारी बताते हैं कि जिला मुख्यालय के अलावा उपभोक्ता स्वयं खाद्य विभाग की वेबसाइट पर गिव अप के लिए आवेदन कर सकता है। उक्त कार्य ई-मित्र के माध्यम से भी करवाया जा सकता है।