बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा, मुआयने में खुली पोल, कई पर एक्शन

Banswara News : बांसवाड़ा जिले की पंचायतों में मनरेगा कार्यस्थलों पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। यह हकीकत अचानक मुआयने में सामने आई।

2 min read

Banswara News : बांसवाड़ा जिले की पंचायतों में मनरेगा कार्यस्थलों पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। यह हकीकत अचानक मुआयने में सामने आई। इस पर प्रशासन ने बुधवार को सज्जनगढ़ ब्लॉक की शक्करवाड़ा पंचायत और तलवाड़ा ब्लॉक के लीमथान के वीडीओ सहित संबंधितों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए। इनके अलावा मनमानी पर जिला परिषद सीईओ ने गढ़ी ब्लॉक की पाराहेड़ा पंचायत के वीडीओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

33 श्रमिक ऑनलाइन दर्ज, मौके पर एक भी नहीं

सज्जनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शक्करवाड़ा में सीईओ जिला परिषद गोपाललाल स्वर्णकार के बुधवार को शभु पुत्र मला के खेत के पास वाजवा आंबा चेकडेम कार्य के निरीक्षण के दौरान न मस्टररोल मिले, न कोई श्रमिक कार्यरत पाया गया। एनएमएमएस से पता चला कि चार मस्टररोल से ऑनलाइन 33 श्रमिकों की उपस्थिति दर्शाई गई है। मौके पर एक भी श्रमिक नहीं मिलने तथा कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड भी नहीं पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं सीईओ जिला परिषद् गोपाललाल स्वर्णकार ने बीडीओ और पीओ ईजीएस सज्जनगढ़ हितेंद्र त्रिवेदी को ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा मेट के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इनमें वीडीओ गौरव पाटीदार को बुधवार को ही आरोप पत्र थमाया गया, वहीं कनिष्ठ सहायक बहादुर मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुंदरलाल गरासिया को भी नोटिस दिए गए हैं।

लीमथान में भी यही दिखा हाल

उधर, तलवाड़ा ब्लॉक की लीमथान पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत सामरिया से कांति पुत्र रावजी के घर तक कच्चा नाला निर्माण कार्य में कार्यस्थल पर की ग्राम पंचायत लीमथान में एनएमएमएस पर दर्ज 33 श्रमिक नियोजित होना बताए गए। मौका देखने पर वहां न मेट मिला न मस्टररोल। एक भी श्रमिक मौजूद नहीं था। कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड भी नहीं था, जिससे कुछ जानकारी मिले। इस पर संबंधित वीडीओ, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं मेट के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

पाराहेड़ा वीडीओ पर इसलिए गिरी गाज

उधर, गढ़ी पंचायत समिति गढ़ी के पाराहेड़ा पंचायत के मुआयने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी हितेश पाटीदार मुख्यालय से नदारद पाए गए। मौके पर महिला एलडीसी ही मिली। उसने बेटा बीमार होने से वीडीओ सागवाड़ा गए होना बताया। इस बारे में बीडीओ गढ़ी से पूछताछ की तो उन्होंने अवकाश की कोई अर्जी या जानकारी होने से इनकार किया। इस पर पाटीदार के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन काल में पाटीदार का मुख्यालय जिला परिषद रहेगा।

Published on:
28 Nov 2024 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर