बांसवाड़ा

Banswara Road Accident: पिकअप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत

बांसवाड़ा में भोयन घाटी के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
हादसे में घायल युवक। फोटो- पत्रिका

बांसवाड़ा। कलिंजरा थाना क्षेत्र में भोयन घाटी के पास सोमवार को पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे में दीपसन पुत्र पेमचंद मीणा निवासी पाटीया और दिलीप पुत्र हरतीग गरासिया निवासी अडुवा की मौत हो गई। वहीं राकेश पुत्र कलिया निवासी पाटीया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया कि तीनों युवक रतनपुरा मन्नत छुड़वाने जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें

Jaipur Accident: जयपुर में लग्जरी कार से कहर मचाने वाले का हुआ था बुरा हाल, खाना मांगने की आई थी नौबत

पहले भी हुआ हादसा

गौरतलब है कि बीते महीने मिनी ट्रक और टैम्पो की भिड़ंत में मासूम सहित एक ही परिवार की दो बहुओं की मौत हो गई थी। मईड़ा परिवार के लोग जेतोर गांव में नोतरे कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनका टैम्पो सुरपुर स्कूल के पास मिनी ट्रक से आमने-सामने टकरा गया था।

यह वीडियो भी देखें

दीपिका पत्नी विकास, उनका तीन साल का बेटा हितेश, जेठानी सविता पत्नी बहादुर मईड़ा और काली पत्नी अर्जुन मईड़ा सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपिका और सविता ने उदयपुर एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

घने कोहरा के कारण बहरोड़ में एनएच-48 पर ट्रेलर पलटा, 3 किमी लंबा जाम

Also Read
View All

अगली खबर