बांसवाड़ा

PM Kusum Scheme: राजस्थान में PM मोदी ने किया लाभार्थियों से संवाद, जानिए क्या है पीएम कुसुम योजना

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 03, 05, 07.50 और 10 एचपी पंपों पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया गया था।

less than 1 minute read
जनता का अभिवादन करते पीएम मोदी। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित एक लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मोदी ने इस अवसर पर राजस्थान सरकार के 30 हजार 339 करोड़ रुपए से अधिक के 48 विकास कार्यों का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इससे पहले उन्होंने पीएम कुसुम योजना के विभिन्न लाभार्थियों से संवाद भी किया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ‘कांग्रेस राज में लूट ही लूट, BJP राज में बचत ही बचत’, बांसवाड़ा में गरजे PM मोदी; GST के गिनाए ये फायदे

इतनी मिली सब्सिडी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को खेत में सौर ऊर्जा संयन्त्र स्थापित करने के लिए सब्सि​डी दी गई थी। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 03, 05, 07.50 और 10 एचपी पंपों पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया गया था। 03 एचपी पंप पर 1.14 लाख रुपए, 05 एचपी पंप पर 1.76 लाख रुपए और 07.50 एवं 10 एचपी पंप पर 2.38 लाख रुपए का अनुदान दिया गया था। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के किसानों को प्रति पंप 0.45 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान भी जारी किया गया था।

यह वीडियो भी देखें

इन किसानों को मिला लाभ

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिला था, जो कि जनाधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी की प्रमाणित प्रति जो अधिकतम 6 माह पुरानी हो और कम से कम 0.4 हैक्टेयर भूमि का मालिकाना हक और सिंचाई जल स्रोत तथा कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं होने का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो सके थे। हालांकि जिन किसानों के पास विद्युत कनेक्शन था या सौर ऊर्जा पंप संयंत्र परियोजना अंतर्गत अनुदान प्राप्त किया गया था। ऐसे किसानों इस योजना में पात्र नहीं माना गया था।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के किसान ने जब सुनाया- ‘आलू से सोना वाला किस्सा,’ पीएम मोदी ने लगाए जमकर ठहाके

Also Read
View All

अगली खबर