RSRTC Update News : बांसवाड़ा से वडोदरा जा रही राजस्थान परिवहन निगम की चलती बस में अचानक बस चालक को ब्रेन स्ट्रोक आ गया। जिसे देखकर यात्रियों के होश उड़ गए। पर ड्राइवर ने किया ऐसा काम जिससे बची यात्रियों की जान। जानें पूरा मामला।
RSRTC Update News : बड़ी खबर। राजस्थान परिवहन निगम की बस के चालक को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया। जिसके बाद बस में बैठे यात्री घबरा गए। पर ड्राइवर ने ऐसा काम किया कि 50 बस यात्रियों की जान बच गई। मामला कुछ इस तरह है कि दाहोद रोड पर गुरुवार को बांसवाड़ा से वडोदरा जा रही राजस्थान परिवहन निगम की बस के चालक के सीने में दर्द हुआ। गोधरा शहर के दाहोद रोड पर दर्द असहनीय हो गया, तो चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया।
बस से उतरने के बाद उसे चक्कर आ गया और वह गिर गया। उसे तुरंत इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर पाए जाने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने आशंका जताई कि बस चालक को ब्रेन स्ट्रोक हुआ।
बस में 50 से अधिक यात्री थे। बाद में बस को गोधरा बस स्टैंड लाया गया, जहां से गोधरा एसटी डिपो की ओर से यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें वडोदरा रवाना किया गया।