Rajasthan News : बारां जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई में अंग्रेजी में सवाल सुन कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कान पकड़ लिए।
Rajasthan News : बारां जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई में अंग्रेजी में सवाल सुन कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कान पकड़ लिए। दरअसल एक छात्रा दामिनी हाड़ा जन सुनवाई में अंग्रेजी में प्रश्न करने लगी। इस दौरान मंत्री दिलावर ने कान पकड़ और हाथ जोड़ते हुए कहा कि आप हिन्दी में प्रश्न पूछें। इस पर छात्रा ने कहा कि आप तो शिक्षा मंत्री हो…।
हालांकि छात्रा ने हिन्दी में बात करते हुए कहा कि मैं विद्यार्थियों की परेशानियों को यहां रखने आई थी। उसने कहा कि सक्षम माता-पिता तो बच्चों को निजी स्कूलों में भेज देते हैं, लेकिन गरीब बच्चे ही सरकारी स्कूलों में जाते हैं। जहां पर पूरी तरह से सुविधाएं नहीं मिलती है। साथ ही छात्रा ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि स्कूलों में बच्चों के भविष्य को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए सरकार की क्या योजनाएं हैं।
छात्रा के सवाल पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। यहां भी अच्छी आधारभूत सुविधाओं के ट्रेंड शिक्षक शिक्षा देते हैं। सरकारी स्कूलों के रिजल्ट भी अच्छे आ रहे हैं। निजी स्कूलों में सिर्फ चमक धमक ही नजर आती है। वे मोटी फीस लेते हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में पुस्तकें व शिक्षा नि:शुल्क मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना एक फोबिया की तरह हो गया है।