7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के तृतीय श्रेणी के 21 हजार शिक्षकों की जल्द होगी पदोन्नति, मदन दिलावर का बड़ा बयान

Rajasthan News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बडा बयान दिया। कहा- राजस्थान के तृतीय श्रेणी के 21 हजार शिक्षकों की जल्द पदोन्नति होगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar Big Statement 21 Thousand Third Class Teachers Promoted Soon

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम बुधवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा से जारी किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड मुख्यालय अजमेर से जुड़े। यहां बोर्ड कार्यालय में प्रशासक महेश चंद्र शर्मा व सचिव कैलाश चंद शर्मा सहित बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे। परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत कई नवाचार किए हैं। इसका असर परिणामों के रूप में देखा जा सकता है। साल दर साल परिणाम बेहतर हो रहे हैं।

शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आगामी कुछ माह में तृतीय श्रेणी के 21 हजार शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी। कई साल से एक ही स्थान पर जमे शिक्षक बदलना नहीं चाहते क्यों कि उनकी वरिष्ठता प्रभावित होती है जिससे उन्हें नुकसान होता है। ऐसा रास्ता निकालेंगे जिससे तबादला प्रक्रिया भी चलती रहे।

करीब 65 हजार पद भरे जाएंगे

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हाल ही में सफलता पूर्वक रीट परीक्षा संपन्न की गई। इसके साथ आरपीएससी के जरिए भी शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि नई भर्तियों के तहत रीट व आरपीएससी के जरिए करीब 65 हजार पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में जयपुर सहित 17 जिले के अफसर सबसे ज्यादा लापरवाह, नाराज सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, जानें क्यों कहा

बोर्ड प्रशासन व शिक्षकों को सराहा

शिक्षा मंत्री दिलावर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी ,कर्मचारी, वीक्षकों व शिक्षकों को बधाई दी। इन सभी के सामूहिक प्रयासों से ही समय पर परिणाम प्रक्रिया पूरी की गई।

शिक्षक केवल शिक्षण पर खुद को करें केंद्रित

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षकों को अब केवल शिक्षण पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके लिए कई नवाचार किए हैं। धार्मिक पूजा-अर्चना या नमाज आदि के लिए शिक्षक विद्यालय परिसर नहीं छोड़ेंगे। सत्रांक में खुल कर अंक देना ठीक है लेकिन यदि सैद्धांतिक परीक्षा में 40 से कम अंक आते हैं तो ऐसे में छात्र तो पास हो जाएगा लेकिन शिक्षक फेल माना जाएगा। शिक्षकों को कक्षा में मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगाई है। अशैक्षणिक कार्यों से भी शिक्षकों को हटाया जाएगा।

नेट नहीं जुड़ा, मोबाइल से संदेश सुनाया

परीक्षा परिणाम जारी करने में करीब दो से तीन मिनट का विलंब हुआ। दरअसल डीओआईटी जयपुर से कोटा व अजमेर को जोड़ना था। लिंक भी जयपुर डीओआईटी से आया। इसमें तकनीकी खामी रही। जिससे अजमेर से आवाज कोटा पहुंच रही थी लेकिन कोटा से आवाज बाधित हो रही थी। मंत्री दिलावर का भाषण भी बाधित रहा। बाद में बोर्ड सचिव कैलाश शर्मा ने प्रशासक महेशचंद शर्मा को मोबाइल से कनेक्ट करवाया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, RERC ने दी अनुमति पर रखी यह शर्त