बाड़मेर

राजस्थान की ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाड़मेर से जा रही थी गुजरात, रास्ते में तलाशी ली तो मिला कुछ ऐसा कि पुलिस के उड़े होश; हुई गिरफ्तार

Social media influencers: खास बात यह है कि आरोपी महिला सोशल मीडिया पर एक बड़ी इन्फ्लुएंसर है, जिसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं।

less than 1 minute read
Jul 14, 2025
पुलिस की गिरफ्त में भंवरी उर्फ भाविका। फोटो: पत्रिका

बाड़मेर/सांचौर। चितलवाना थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से 150 ग्राम से अधिक एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई सिवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में की गई, जहां रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाड़मेर से गुजरात की ओर जा रही इस महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका निवासी बाड़मेर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यह मादक पदार्थ गुजरात सप्लाई किया जाना था।

ये भी पढ़ें

बस में बैठकर जोधपुर आता… फिर बाइक से वापस बीकानेर चला जाता; आरोपी का कारनामा सुनकर पुलिस भी हैरान

150 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

प्रशिक्षु आइपीएस काबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस को रोककर महिला की तलाशी ली। उसके बैग से 150 ग्राम से ज्यादा एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस नेटवर्क में और कौन-कौन है, इसकी जांच जारी है।

कौन है भंवरी उर्फ भाविका?

खास बात यह रही कि आरोपी महिला सोशल मीडिया पर एक बड़ी इन्फ्लुएंसर है, जिसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। वह अपने फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले ACBEO और प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप; जांच कमेटी गठित

Also Read
View All
बाड़मेर-बालोतरा जिलों का पुनर्सीमांकन: विपक्ष कह रहा हद कर दी आपने, पक्ष बोले- हद में ला दिया

खुशखबरी: बालोतरा जिले में खुलेंगे रोजगार के द्वार, पेट्रो जोन में रीको की भूखंड आवंटन योजना से निवेश को मिला बढ़ावा

बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

अगली खबर