बाड़मेर

बाड़मेर: दिव्यांगों को अब नहीं जाना होगा दूर, चौहटन में देंगे सेमेस्टर परीक्षा, 100 KM दूर मिला था एग्जाम सेंटर

100 किमी दूर परीक्षा केंद्र मिलने से परेशान दिव्यांग छात्रों को बड़ी राहत मिली है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान के बाद JNVU ने केंद्र बदलकर दक्ष महाविद्यालय चौहटन किया है।

2 min read
Sep 26, 2025
दिव्यांग छात्र चौहटन में देंगे सेमेस्टर परीक्षा (पत्रिका फाइल फोटो)

चौहटन: दृष्टि बाधित दिव्यागों को उनके घर से सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित करने को लेकर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने संज्ञान लिया है। इसके बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने चार दिव्यांगों का परीक्षा केंद्र बदल दिया।


अब चारों दिव्यांग दक्ष महाविद्यालय चौहटन में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे, यूनिवर्सिटी ने उन्हें नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरिओम शर्मा अत्री (राजस्थान उच्च न्यायालय) ने खबर पर स्व प्रसंज्ञान लिया तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, बालोतरा एवं बाड़मेर की संयुक्त कार्रवाई के बाद परीक्षा केंद्र बदल दिया गया। दिव्यांग मनीषा जैन, योगेश जैन, हलीम खान एवं कल्पना चौधरी के चेहरे पर रौनक लौट आई।

ये भी पढ़ें

जोधपुर से बड़ी खबर: 15 लाख घूस लेने के मामले में 2 अधिकारियों को 4 साल की जेल, ज्वेलर्स चंद्रप्रकाश कट्टा दोषमुक्त


राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाड़मेर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा ने चौहटन स्थित पैरा लीगल वॉलेन्टियर की सहायता से चारों दिव्यांग बच्चों से सपर्क स्थापित कर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की ओर से की जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के सचिव सिद्धार्थ दीप, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाड़मेर के सचिव अंकुर गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव राकेश रामावत ने समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की। उन्होंने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से सपर्क कर उक्त चारों दिव्यांग बच्चों के एमए (स्नातकोत्तर) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा केन्द्र चौहटन मुख्यालय पर ही स्थित दक्ष महाविद्यालय में परिवर्तित करवाया।


यह था मामला


राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबर में चौहटन निवासी तीन दृष्टि बाधित बच्चों एवं एक विकलांग बच्चे को परीक्षा केन्द्र उनके घर से करीब 100 किलोमीटर दूर आवंटित किए जाने की पीड़ा जाहिर की थी, तथा दिव्यांग बच्चों के परीक्षा केन्द्र परिवर्तित करने के लिए मदद की गुहार की गई थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: रिटायर्ड IRS अधिकारी के घर फायरिंग, पूर्व सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार; कर्ज में डूबने का लेना चाहता था बदला

Updated on:
26 Sept 2025 02:26 pm
Published on:
26 Sept 2025 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर