बाड़मेर

बाड़मेर में नशे में धुत बदमाशों का कहर, नाबालिग बच्चों से की मारपीट, गाड़ी से रौंदने की कोशिश

बाड़मेर जिले के चौहटन में नाबालिग बच्चों से बर्बरता करने का मामला सामने आया है। नशे में धुत बदमाशों ने बच्चों से जमकर मारपीट की। साथ ही बताया जा रहा है कि गाड़ी चढ़ाकर मारने का भी प्रयास किया।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
परिजनों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: चौहटन में मंगलवार रात वांकलसरा बस्ती में घर लौट रहे तीन नाबालिग बच्चों पर नशे में धुत बदमाशों ने मारपीट की। 10 से 12 साल की उम्र के तीन बच्चों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया गया।


जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते बच्चे एक मकान के कोने में छिपे, तब कहीं जाकर उनकी जान बची। बच्चों को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ और परिजनों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों व परिजनों से घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें

बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में बने कमरे में मिला नशे का जखीरा, 1.19 करोड़ का डोडा पोस्त और SUV जब्त


घटना स्थल का जायजा लिया


घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य और समाजसेवी एडवोकेट रूप सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर पूरी घटना की गंभीरता से जानकारी ली। बच्चों के साथ हुई इस अमानवीय हरकत के विरोध में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए।


महिला और दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम


पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात एक मकान में किराए पर रह रही महिला और दो युवकों ने अंजाम दी। आरोपी युवक फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें

तरक्की बना जहर: जोधपुर की औद्योगिक प्रदूषण से बस्तियां डूबीं, बालोतरा में लोग घर छोड़ने को मजबूर

Published on:
30 Jul 2025 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर