बाड़मेर

मातम में बदली शादी की खुशियां: मायरा मीठा करवाने गए परिवार के मुखिया की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

Barmer Road Accident: पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लूणवा जागीर निवासी धन्नाराम देवासी अपनी परिवार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहे थे।

2 min read
Jul 20, 2024

Barmer Road Accident: गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के जालोर सड़क मार्ग पर रतनपुरा गांव की सरहद में एक परिवार ट्रैक्टर पर सवार होकर समारोह में जा रहे थे। इस दौरान तेज गति व लापरवाही से आ रहे बजरी से भरे एक डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना मे बेकाबू ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक जने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक के पत्नी, बेटे, बेटी, भाई सहित चार जने गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया। वहीं, जेसीबी मशीन की मदद से मृतक के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया।

जेसीबी की मदद से निकाला शव

पुलिस के अनुसार क्षेत्र में लूणवा जागीर निवासी धन्नाराम देवासी अपनी परिवार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने ससुराल जा रहे थे। इस दौरान जालोर सड़क पर रतनपुरा गांव की सरहद मे पीछे से तेज गति से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने चालक ने पीछे की और से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से धन्नाराम (40) पुत्र जगाराम देवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मृतक की पत्नी लीलादेवी (34), बेटे चिमनाराम (18), बेटी देशु (22) और भाई हराराम देवासी गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का गुड़ामालानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए सांचौर रेफर कर किया गया। पुलिस ने 2 घंटे मक्कशत के बाद हाइड्रो व जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे मृतक के शव को बाहर निकाला एव शव परिजनों को सुपुर्द किया ।

शादी की खुशियां बदली मातम में

पुलिस के मुताबिक मृतक धन्नाराम की बेटी देशु की शादी चार दिन पहले हुई थी। पूरा परिवार मायरा मीठा करवाने लुणवा गांव से ससुराल रतनपुरा जा रहा था। वहां पहुचने से दो किमी पहले ही हादसा हो गया। हादसे में परिवार के मुखिया की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। चार दिन पहले हुई शादी की खुशिया मातम में बदल गईं।

Also Read
View All

अगली खबर